menu-icon
India Daily

सैमसंग फ्री में कर रहा स्क्रीन रिप्लेस, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा मौका

Samsung Green Line Free Screen Replacement: सैमसंग के कुछ फोन्स में ग्रीन लाइन की दिक्कत आ रही थी जिसके लिए रिप्लेसमेंट पॉलिसी की डेट को बढ़ा दिया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Green Line Free Screen Replacement

Samsung Green Line Free Screen Replacement: Samsung ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. Samsung के फोन्स में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही थी जिसे ठीक करने के लिए प्रभावित स्मार्टफोन के लिए फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी दी गई थी. अब इसकी कवरेज को बढ़ा दिया गया है. एक टिप्सटर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और गैलेक्सी S21 ओनर्स अब सितंबर तक भारत में आधिकारिक सर्विस सेंटर पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एलिजिबल होंगे. 

हालांकि, यूजर्स को डिवाइसेज की एलिजिबिलिटी, पर्चेज डेट, डिवाइस की स्थिति समेत कई अन्य कारकों पर ध्यान देना होगा. चलिए जानते हैं कि सैमसंग फोन में आ रही ग्रीन लाइन समस्या के बारे में.

सैमसंग की फ्री ग्रीन लाइन स्क्रीन रिप्लेसमेंट पॉलिसी:

सैमसंग सपोर्ट ने इस बात की पुष्टि कर बताया है कि उसका स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम अब गैलेक्सी S22 अल्ट्रा और गैलेक्सी S21 सीरीज के लिए सितंबर 2025 तक वैध रहेगा. पहले, यह केवल 31 दिसंबर, 2024 तक वारंटी से बाहर के गैलेक्सी मॉडल पर लागू था. कंपनी का कहना है कि इस ऑफर में OCTA (ऑन-सेल टच AMOLED) असेंबली को बदला जाएगा. इसके अलावा टेक्नीशियन फ्री बैटरी और किट रिप्लेसमेंट भी करेंगे. इस प्रोग्राम की कुछ नियम व शर्ते भी हैं.

सैमसंग सपोर्ट के अनुसार, इस प्रोग्राम के तहत वो फोन शामिल नहीं होंगे जिन पर फिजिकल डैमेज हो. जब से फोन खरीदा है उस तारीख से तीन साल के अंदर पार्टी फ्री में बदलने के लिए एलिजिबल होंगे. इसके अलावा जिस व्यक्ति के नाम पर फोन है वो ही ओरिजिनल इनवॉयस के साथ फोन को रिप्लेस करा सकता है. 

हालांकि, रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा लेकिन लेबर चार्ज देना होगा. यह भुगतान यूजर को ही करना होगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर पर जाना होगा.