menu-icon
India Daily

अरे वाह! Samsung के इन यूजर्स को मिलेगा एआई फीचर्स का मजा, जल्द आएगा अपडेट

Samsung Galaxy A Series AI Assistant: Samsung जल्द ही अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के साथ एआई अस्सिटेंट उपलब्ध कराने जा रही है. इसके साथ यूजर्स एआई फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Samsung Galaxy A Series AI Assistant
Courtesy: Samsung

Samsung Galaxy A Series AI Assistant: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स चुनिंदा गैलेक्सी ए सीरीज डिवाइस में जल्द ही साइड बटन के जरिए एआई अस्सिटेंट एक्टिवेशन का सपोर्ट उपलब्ध कराएगा. यह फीचर गैलेक्सी एस सीरीज में भी दिए गए हैं. इस अपडेट के साथ, यूजर केवल साइड बटन को दबाकर और होल्ड करके एआई फीचर्स का मजा ले पाएंगे. सैमसंग ने लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज में इंटेलिजेंस फीचर पेश किया है जिसमें गैलेक्सी ए56 5जी, गैलेक्सी ए36 5जी और गैलेक्सी ए26 5जी शामिल हैं. 

इस अपडेट के साथ Gemini को एक्सेस करना आसान होगा. इसके साथ यूजर्स आसानी से अपना शेड्यूल देख सकते हैं, आस-पास के रेस्तरां ढूंढ सकते हैं या वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके गिफ्ट ऑप्शन देख सकते हैं. इसके लिए केवल एक कमांड देनी होगी और सारा काम आसानी से हो जाएगा. 

एआई एक्सपीरियंस देने के लिए साथ मिलकर कर रहे काम: 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल एक्सपीरियंस बिजनेस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस के प्रमुख जे किम ने कहा, "सैमसंग और Google यूजर्स को एआई एक्सपीरियंस देने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई जाएगी और ईजी एक्सपीरियंस भी मिलेगा. हम गैलेक्सी ए सीरीज के यूजर अब एक नॉर्मल इशारे के जरिए Gemini को तेजी से और ज्यादा बेहतर तीरके से एक्टिव कर पाएंगे जो हर रोज के काम को करने में ज्यादा इंटेलिजेंस उपलब्ध कराएगा." 

Gemini का ईजी एक्सेस दिया जाएगा जो हर रोज मदद करने में मदद करेगी जिसमें आखिरी मिनट में डिनर का प्लान बनाना भी शामिल है. एक ईजी वॉयस कमांड Gemini दे सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर अपडेट मई की शुरुआत में चुनिंदा गैलेक्सी ए सीरीज मॉडलों के लिए ग्लोबल लेवल पर जारी किया जाएगा.