menu-icon
India Daily

कान के अंदर ही फट गए Samsung Earbuds, चली गई महिला की सुनने की शक्ति

Samsung Earbuds Explode: तुर्की का एक मामला सामने आया है जिसमें सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE एक लड़की के कान में ब्लास्ट हो गए. इससे लड़की की सुनने की क्षमता हमेशा के लिए चली गई. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung Earbuds Explode
Courtesy: Samsung

Samsung Earbuds Explode: स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की के कान में बड्स फट गए. यह मामला तुर्की का है जिसमें एक यूजर ने दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE उसकी गर्लफ्रेंड के कान के अंदर फट गया, जिससे उसकी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए चली गई. इस घटना को सैमसंग के तुर्की कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. 

पोस्ट के अनुसार, उसने हाल ही में अपने सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के साथ पेयर करने के लिए ईयरबड्स खरीदे थे. ईयरबड्स को जब बॉक्स से निकाला गया तो उनकी बैटरी 36% थी. इन्हें खरीदने के बाद उन्हें एक बार भी चार्ज नहीं किया गया था.

कान के अंदर फट गया ईयरबड्स:

उनकी गर्लफ्रेंड से ईयरबड्स इस्तेमाल करने के लिए मांगे और इनमें से एक उसके कान के अंदर फट गया. रिपोर्ट के अनुसार, इस विस्फोट के कारण उसकी गर्लफ्रेंड की सुनने की क्षमता हमेशा के लिए चली गई. गैलेक्सी बड्स FE विस्फोट की घटना के बाद, यूजर ने अदाना के सेमलपासा में सैमसंग के सर्विस सेंटर के साथ इस घटना को शेयर किया. 

रिपोर्ट के अनुसार, जब वह पहली बार क्षतिग्रस्त ईयरबड्स लेकर आया, तो कर्मचारी उनकी हालत देखकर माफी मांगी. हालांकि, दो दिन की जांच के बाद, उन्होंने कहा कि बड्स फटे नहीं थे सिर्फ डिफॉर्म हो गए थे. यूजर ने कहा कि ये फटे थे लेकिन कस्टमर सर्विस ने नहीं माना और उसका रिप्लेसमेंट पेश किया. 

इससे परेशान होगा यूजर ने कहा कि वो कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहा था. उसने दावा किया कि उसके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं जिसमें चालान, डिवाइस की पहले और बाद की तस्वीरें और उसकी गर्लफ्रेंड के मेडिकल रिकॉर्ड शामिल हैं. इस मामले को लेकर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.