Samsung Bespoke Family Hub Refrigerator: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Samsung ने तीन कमाल के रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं जो भारतीय घरों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. Samsung के ये नेक्स्ट जेनरेशन रेफ्रिजरेटर AI पावर्ड इन्वर्टर कंप्रेसर पर काम करता है जिससे यह फ्रिज बेहद स्मार्ट हो जाएगा. ये सिर्फ दिखने में स्टाइलिश और कहने के लिए स्मार्ट नहीं है बल्कि यह बिजली का बिल बचाने का भी काम करती है.
कीमत: इस नए AI रेफ्रिजरेटर को तीन मॉडल में पेश किया गया है जिसमें सबसे महंगा मॉडल 809L 4-Door Flex French Door Bespoke Family Hub है जो क्लीन चारकोल + स्टेनलेस स्टील कलर में आता है. इसकी कीमत 3,55,000 रुपये है. दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह 650L 4-Door Convertible French Door मॉडल है जो क्लीन व्हाइट ग्लास फिनिश से लैस है जिसकी कीमत 1,88,900 रुपये है. वहीं, इसका ब्लैक कैवियर स्टील फिनिश मॉडल 1,72,900 रुपये में आता है. इनमें जो AI इन्वर्टर कंप्रेसर दिया गया है उसके साथ 20 साल की वारंटी दी गई है. हालांकि, देखा जाए तो इसका टॉप मॉडल इतना महंगा कि उसमें एक अच्छी-खासी बाइक आ सकती है.
AI इन्वर्टर कंप्रेसर कैसे करेगा मदद: कई फ्रिज ऐसे होते हैं जो ज्यादा शोर करते हैं जिससे हमें काफी परेशानी हो जाती है. यह नॉर्मल काम करते हुए 35dB/A से कम आवाज करता है. ट्रेडिशनल फिक्स्ड-स्पीड कंप्रेसर से अलग, यह एडवांस टेक्नोलॉजी तब भी रिस्पॉन्स करती है जब टैम्प्रेचर में थोड़ा बहुत भी उतार-चढ़ाव होता है.
डिस्प्ले भी है मौजूद: Samsung 809L Family Hub™ AI Refrigerator में 80 सेमी की स्क्रीन दी गई है जो यह बताती है कि अंदर क्या रखा है. यह AI Vision Inside फीचर पर काम करता है. इससे आप इंटरनल कैमरा की मदद से यह चेक कर पाएंगे कि फ्रिज में कितना खाना बचा है. ये कैमरा 33 फूड आइटम को पहचान सकते हैं और इसमें दी गई ai तकनीक कई रेसिपी बनाने का तरीका बताती है. वहीं, अगर 650L Convertible French Door AI रेफ्रिजरेटर की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है जिससे फ्रिज की सेटिंग्स को रिमोटली मॉनिटर और मैनेज किया जा सकता है.