menu-icon
India Daily

Samsung Galaxy Book4 Series Launch: प्री-बुक करने पर मिल रहा 10 हजार रुपये का कैशबैक समेत कई कमाल के बेनिफिट्स

Samsung Galaxy Book4 Series भारत में पेश कर दी गई है. इसकी कीमत 1,14,990 रुपये से शुरू होती है. इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, कीमत क्या है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung Galaxy Book4 Series Launch

Samsung Galaxy Book4 Series Launch: Samsung ने अपनी लेटेस्ट Galaxy Book 4 सीरीज लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप दमदार परफॉर्मेंस, इंटेलिजेंट फीचर्स और कमाल के डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनकी कीमत 1,14,990 रुपये से शुरू होती है. इसके साथ ही ऑफर्स और कैशबैक दिया जा रहा है. Galaxy Book 3 के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव Galaxy Book 4 सीरीज में प्रोसेसर को लेकर किया गया है. इनमें Intel के लेटेस्ट कोर अल्ट्रा 5 और कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर से लैस हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स.

Samsung Galaxy Book 4 सीरीज फीचर्स: इनमें टच इनेबल्ड डिस्प्ले दिए गए हैं. यह बेहतर कूलिंग उपलब्ध कराती है. इसमें मल्टीटास्किंग और क्रिएटिव वर्क के लिए एकदम सही है. Galaxy Book 4 Pro में 14 इंच और 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इनमें 3K AMOLED पैनल दिए गए हैं जिनका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. Galaxy Book 4 360 एक कन्वर्टिवल ऑप्शन है. इसमें 15.6 इंच का 1080p सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें S Pen कंपेटिबिलिटी दी गई है. यह 32 जीबी तक की रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज के साथ आते हैं. देखें पूरे फीचर्स-

  Galaxy Book4 Pro 360 Galaxy Book4 Pro Galaxy Book4 360
प्रोसेसर Intel Core Ultra7 Intel Core Ultra7 / Intel Core Ultra5 Intel Core Ultra7/ Core 5
साइज 16-inch 16 inch and 14 inch 15.6 inch
डिस्प्ले WQXGA+Dynamic AMOLED 2X WQXGA+Dynamic AMOLED 2X WQXGA+Dynamic AMOLED 2X
रैम 16GB LPDDR5X 16/32GB LPDDR5X 16GB LPDDR5
स्टोरेज 512GB / 1TB 512GB / 1TB 512GB / 1TB
ग्राफिक्स Intel Arc Intel Arc Intel Iris Xe
वजन 1.66 किलो 1.56 / 1.23 किलो 1.46 किलो
बैटरी 76Wh 16-inch – 76Wh
14-inch – 63Wh
68Wh
चार्जिंग 65W 65W 65W

 

Samsung Galaxy Book 4 सीरीज की कीमत और ऑफर्स: 
Galaxy Book 4 360 की कीमत 1,14,990 रुपये है. वहीं, Galaxy Book 4 Pro की कीमत 1,31,990 रुपये है. Galaxy Book 4 Pro 360 की कीमत 1,63,990 रुपये है. इनकी प्री-बुकिंग्स शुरू हो गई हैं. सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, ऑनलाइन रिटेलर्स और चुनिंदा फिजिकल स्टोर्स के जरिए प्री-बुक करने पर 5,000 रुपये की गुडीज दी जाएंगी. 

  Galaxy Book4 Pro 360 Galaxy Book4 Pro Galaxy Book4 360
कलर्स मूनस्टोन ग्रे मूनस्टोन ग्रे, प्लेटिनियम सिल्वर      ग्रे
कीमत 1,63,990 रुपये 1,31,990 रुपये 1,14,990

 

इसके साथ ही 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक या 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा. इसके साथ ही 24 महीने तक का no-cost EMI ऑफर दिया जा रहा है. अगर यूजर सैमसंग की लाइव कॉमर्स इवेंट के जरिए इसे प्री-बुक करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 8,000 रपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा.