menu-icon
India Daily

घर ले आएं नया टीवी, Samsung ने लॉन्च कर दिए 55 इंच तक की स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी

Samsung Crystal 4K Dynamic TV India Launch: अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए. सैमसंग ने अपने दो स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है जिनकी कीमत 41,990 रुपये से शुरू होती है. Samsung के इस टीवी में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं यहां सारी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Samsung TV
Courtesy: Samsung

Samsung Crystal 4K Dynamic TV India Launch: Samsung ने भारत में 2024 क्रिस्टल 4K डायनेमिक टीवी सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है जिसमें 4K अपस्केलिंग, एयरस्लिम डिजाइन और नॉक्स सिक्योरिटी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन एयरस्लिम है जो आपके घर के लुक को शानदार बनाता है. यह क्रिस्टल 4K डायनेमिक टीवी 4K है जिसकी पिक्चर क्वालिटी बेहद ही क्रिस्टल क्लियर है. यह नॉन-4K कंटेंट के लिए डिटेल और कलर वाइब्रेंसी को बेहतर बनाता है.

इसमें डायनेमिक क्रिस्टल कलर फीचर दिया गया है जो एक बिलियन से ज्यादा शेड्स देता है और इससे सटीक और क्रिस्प कलर्स का मजा मिलता है. इसमें क्रिस्टल प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाता है. इसी टीवी की HDR कैपेबिलिटी रोशनी के लेवल की सीमा को बढ़ाती है. इसमें कंट्रास्ट एन्हांसर दिया गया है. 

Samsung टीवी की खासियत: 

Samsung टीवी प्लस 100 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल और ऑन-डिमांड कंटेंट के साथ आता है. इसमें ऑडियो के लिए, OTS लाइट और अडेप्टिव साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह Q-सिम्फनी टीवी के स्पीकर और एक्स्टर्नल साउंडबार दोनों से सिंक्रोनाइज्ड साउंड को इनेबल बनाता है. 

इसमें कई एक्स्ट्रा फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स के डाटा को सिक्योर रखते हैं. इसमें सिक्योरिटी के लिए नॉक्स सिक्योरिटी, बैटरी की बर्बादी को कम करने के लिए सोलरसेल रिमोट और बिक्सबी या अमेजन एलेक्सा का कंट्रोल दिया है. यह आपकी आवाज के कमांड से ऑपरेट किया जा सकेगा. 

Samsung टीवी की कीमत क्या है: 

Samsung 43 इंच UA43DUE80AKLXL (टाइटन ग्रे) की कीमत 41,990 रुपये है. वहीं, Samsung 55 इंच UA55DUE80AKLXL (टाइटन ग्रे) की कीमत 59,900 रुपये है. 2024 क्रिस्टल 4K डायनेमिक टीवी Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकेगा.