Samsung AC Discount: गर्मियां आ चुकी हैं और लोगों के घर में एसी-कूलर चलना शुरू हो गए हैं. अगर आप भी भयंकर गर्मी शुरू होने से पहले एसी खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. एयर कंडीशनर आपके लिए काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि बाहर की गर्मी का तो हम कुछ कर नहीं सकते हैं लेकिन घर के अंदर की गर्मी का तो इलाज है ही.
Samsung के एसी की बात करें तो यह कंपनी कई तरह के टन में उपलब्ध है. इसी पोर्टफोलियो में एक एसी है 1.5 टन का जो वाई-फाई इनेबल्ड है. यह एक इन्वर्टर एसी है जिसे 40% फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है.
इस एसी की क्षमता 1.5 टन की है. इसकी कीमत 61,990 रुपये है लेकिन इस पर 40% डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के बाद इनकी कीमत 37,499 रुपये हो जाती है. हर महीने 1,818 रुपये देकर EMI पर इसे खरीदा जा सकेगा. कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर 3,000 रुपये का ऑफर उपलब्ध है.
इसकी क्षमता 1.5 टन की है. इसमें इन्वर्टर कंप्रेसर है जिसमें वेरिएबल टनेज टेक्नोलॉजी दी गई है. यह ज्यादा कूलिंग और बिजली बचाने में मदद करती है. यह मीडियम साइज के कमरे के लिए परफेक्ट रहेगा. इसकी एनर्जी रेटिंग 3 स्टार है और यह पावर सेविंग मोड के साथ आता है. इसके साथ ही 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की एसी कंप्रेसर वारंटी दी जा रही है.
इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें ऑटो मोड, फास्ट कूल, गुड स्लीप, 5 स्टेप मोड, डीह्यूमिडिफिकेशन, फैन मोड, क्वाइट, स्मार्टथिंग्स, एआई ऑटो कूलिंग, फिल्टर क्लीनिंग इंडीकेटर, इनडोर टेम्प्रेचर डिस्प्ले, डिस्प्ले ऑन/ऑफ, बीप ऑन/ऑफ, 24 घंटे टाइमर और ऑटो रिस्टार्ट शामिल हैं.