सफाई नहीं, गालियां देता है ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर, हैकर्स ने किया हैक

Robot Vacuum Cleaner Hack: आपने आजतक फोन या लैपटॉप हैक होते सुने होंगे, लेकिन एक मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की रोबोट वैक्यूम क्लीनर ही हैक हो गया. यह कैसे हुआ, चलिए जानते हैं.

Freepik
India Daily Live

Robot Vacuum Cleaner Hack: आजकल रोबोट वैक्यूम क्लीनर का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. स्मार्ट होम में लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें मोबाइल और इंटरनेट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. जिन लोगों को घर की सफाई का समय नहीं मिलता है उनके लिए यह वैक्यूम क्लीनर सही रहता है. यह अपने आप ही पूरे घर को साफ कर देता है और पूरे घर को मैप भी कर लेता है. लेकिन अब इनसे जुड़े कुछ साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं.

अमेरिका के कई शहरों में इस साल रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को हैक किया गया है. हैकरों ने इन्हें पालतू जानवरों के पीछे भेजा और उनके मालिकों को गालियां दी. सभी प्रभावित वैक्यूम क्लीनर चीन की कंपनी इकोवैक्स के डीबॉट एक्स2 ओम्नी मॉडल थे. रिसर्चर्स ने इनमें खामियां खोजी हैं और बताया कि एक बग के कारण हैकर पिन एंटी को स्किप करने में सफल रहे.

रोबोट वैक्यूम कर रहा था अजीब हरकतें: 

मिनेसोटा के निवासी डेनियल स्वेंसन ने इस घटना का एक्सपीरियंस किया. जब वे टीवी देख रहे थे, तभी उन्होंने अपने रोबोट वैक्यूम को अजीब तरीके से काम करते देखा. यह किसी टूटे हुए रेडियो सिग्नल जैसा लग रहा था. डिवाइस को रीसेट करने के बाद हैकर ने फिर से इसे अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद वैक्यूम क्लीनर गालियां देने लगा.

रात के समय दीं जमकर गालियां: 

लॉस एंजेलिस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनका डीबॉट एक्स2 उनके कुत्ते का पीछा करते हुए गालियां दे रहा था. एल पासो में एक अन्य डिवाइस ने रात के समय भी गालियां दी. हालांकि, साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने महीनों पहले इन डिवाइस की कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन इकोवैक्स ने समय रहते इन खामियों को ठीक नहीं किया.