menu-icon
India Daily

Lenovo Tab M10 5G Review: बिंज वॉचिंग करनी हो या मल्टीटास्किंग, हर मामले में है Best

Lenovo Tab M10 5G Review: 25,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह टैबलेट डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में कैसा है, चलिए जानते हैं इस डिटेल्ड रिव्यू में. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Lenovo Tab M10 5G

हाइलाइट्स

  • Lenovo Tab M10 5G का रिव्यू
  • 25,000 रुपये से कम में कैसा है टैबलेट?

Lenovo Tab M10 5G Review: 25,000 रुपये से कम में अगर आप एक अच्छा टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं और समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर कौन-सा टैबलेट खरीदा जाए तो आपकी कुछ कंफ्यूजन हम दूर कर देते हैं. हम पिछले कुछ समय से Lenovo Tab M10 5G इस्तेमाल कर रहे हैं और हमारा एक्सपीरियंस इसके डिस्प्ले, बैटरी, मल्टीटास्किंग को लेकर कैसा रहा, चलिए जानते हैं. 

Lenovo Tab M10 5G का डिजाइन: 

हमारे पास इस टैबलेट का ब्लू कलर आया है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है. इस प्राइस सेगमेंट में यह काफी स्लीक टैबलेट है. ड्यूल टोन फिनिश में यह काफी अच्छा लग रहा है. बटन प्लेसमेंट की बात करें तो  इसे किसी भी तरह से पकड़ा जाए बटन के प्लेसमेंट काफी अच्छी तरह किए गए हैं. अगर इसे हॉरिजॉन्टल तरह से पकड़ा जाए तो पावर बटन ऊपर की तरफ होगा और वॉल्यूम बटन राइट साइड में होंगे. इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट काफी छप जाते हैं. टैबलेट ईजी टू हैंडल है जिसे आसानी से काफी देर तक हाथ में पकड़कर बिंज वॉचिंग की जा सकती है. 

Lenovo Tab M10 5G का डिस्प्ले:
इसमें 10.61 इंच का 2K (2000 x 1200) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले काफी इम्प्रेसिव है. कलर्स काफी एक्यूरेट हैं. मूवीज और सीरीज को बिंज वॉच करना बेहद ही शानदार रहा. डार्क सीन्स को देखने में भी परेशानी नहीं आई. कुल मिलाकर डिस्पले का ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है. सनलाइट में जाने पर इसका डिस्प्ले बहुत ज्यादा विजिबल नहीं था. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके डिस्प्ले को आप कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें स्टैंडर्ड से वाइब्रेंट तक कई मोड्स दिए गए हैं जिनके जरिए आप डिस्प्ले को कस्टमाइज कर सकते हैं.  

Lenovo Tab M10 5G की परफॉर्मेंस:
यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. देखा जाए तो टैबलेट को मल्टीटास्किंग के लिए नहीं बनाया जाता है. यह ज्यादातर वीडियो देखने या ऑनलाइन क्लासेज लेने जैसे काम के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है. इस टैबलेट के साथ मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. इंटरनेट सर्फिंग से लेकर सोशल मीडिया स्क्रॉल करने तक किसी भी प्वाइंट पर हैंग या लैग इश्यू नहीं आया. साथ ही हीटिंग की भी दिक्कत नहीं आई. 

इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है जिसके साथ आपको कई अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे. सबसे पहले UI की बात करते हैं. इसका UI काफी क्लीन है. इसमें प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं हैं. ऐसे में एक्सपीरियंस काफी अच्छा है. डिस्प्ले पर स्वैपिंग या स्क्रॉलिंग काफी स्मूद काम कर रही है. एंड्रॉइड के साथ स्प्लिट स्क्रीन फंक्शन आता है जो टैबलेट को ऑपरेट करने में काफी मदद करता है. इस फीचर ने काफी स्मूदली काम किया. इसमें डेडिकेटेड किड्स स्पेस दिया गया है. इसके जरिए आप बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम सेट कर सकते हैं. 

गेमिंग की बात करते हैं तो आप हल्फी फुल्की गेमिंग इसमें कर सकते हैं. हमने इसमें कुछ रेसिंग गेम खेले. इन्हें हाई-सेटिंग्स पर खेला. एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. ग्राफिक्स से लेकर साउंड तक हर आस्पेक्ट पर टैबलेट खरा उतरा. गेमिंग के दौरान किसी भी तरह का हैंग या लैग इश्यू नहीं आया और न ही टैबलेट हीट हुआ. 

Lenovo Tab M10 5G की बैटरी:
इसमें 7700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस सेगमेंट ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया. पूरे दिन टैबलेट देखने के बाद भी इसकी बैटरी एक दिन चल सकती है. इसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. टेस्टिंग के दौरान मुझे एक बात पता चली कि अगर इसकी ब्राइटनेस कम रखी जाए तो इसकी बैटरी एक दिन या उससे थोड़ी ज्यादा चल सकती है. वहीं, अगर ब्राइटनेस को फुल रखा जाए तो बैटरी आधे दिन भी नहीं चल पाती. ऐसे में मैंने इसका इस्तेमाल ब्राइटनेस कम रखकर ही किया. 

Lenovo Tab M10 5G का कैमरा:
वैसे तो टैबलेट फोटोग्राफी के लिए नहीं होते हैं लेकिन फिर भी जान लेते हैं कि आखिर इसकी फोटोग्राफी परफॉर्मेंस कैसी है. इसके बैक पैनल पर 13MP का कैमरा दिया गया है. वहीं, 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इससे बेसिक फोटोग्राफी की जा सकती है. दिन की रोशनी में फोटोज ठीक-ठाक आ जाएंगी. 

हमारा फैसला:
जिस प्राइस सेगमेंट में इसे लॉन्च किया गया है उसके हिसाब से Lenovo Tab M10 5G एक अच्छा विकल्प है. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इस रेंज में अगर आपको एक अच्छा टैबलेट चाहिए तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. डिस्प्ले से लेकर बैटरी और परफॉर्मेंस तक हर मामले में ये बेस्ट है.