Moto G04 Review: क्या आप अपने लिए या अपने किसी परिवार वाले के लिए बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो आप एकदम सही जगह आए हैं. बजट फोन के मार्केट में कई ऑप्शन हैं लेकिन उनमें से बेहतर कौन-सा है, इसमें काफी कंफ्यूजन है. बजट फोन में थोड़ी बहुत इंटरनेट सर्फिंग करना, टेक्स्टिंग करना, थोड़ा बहुत कैमरा यूज करना, हल्की-फुल्की ऐप्स इस्तेमाल करने जैसे काम किए जा सकते हैं. अगर आपको भी ऐसा ही फोन चाहिए तो Moto G04 पर भी आप नजर डाल सकते हैं. पिछले कुछ समय से मैं इस फोन को इस्तेमाल कर रही हूं और मेरा एक्सपीरियंस इसके साथ कैसा रहा है ये मैं आपको यहां पर डिटेल्ड में बता रही हूं जिससे आपकी फोन खरीदने की कंफ्यूजन थोड़ी कम हो जाए.
डिजाइन: किसी भी फोन को खरीदते समय सबसे ज्यादा जरूरी होता है उसका लुक. कीमत के हिसाब से इस फोन का लुक काफी अच्छा है. हमारे पास सी ग्रीन कलर का फोन आया है जो लुक के मामले में काफी अच्छा लग रहा है. कुछ बजट फोन्स का लुक ही अच्छा है जिनमें से Moto G04 है. देखने में तो यह 8,000 रुपये की रेंज का नहीं लगता है. फोन को बैक पैनल पर सिंगल प्राइमरी कैमरा है. नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है. फोन का बैक पैनल मैट फिनिश का है जिस पर फिंगरप्रिंट नहीं छपते हैं. थोड़ा-सा स्लिपरी लगा तो इसके साथ कवर का इस्तेमाल जरूर करें. फोन की ग्रिप अच्छी है. कुल मिलाकर फोन का का डिजाइन बजट रेंज के हिसाब से काफी अच्छा है.
डिस्प्ले: फोन में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. फोन का डिस्प्ले डायरेक्ट सनलाइट में ठीक-ठाक विजिबिलिटी देता है. डिस्प्ले के बेजल थोड़े मोटे लगे लेकिन इससे वीडियो एक्सपीरियंस में कोई दिक्कत नहीं आती है. फोन पर वीडियो देखने का एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. बहुत सारी ऐप्स पर तो नहीं लेकिन यूट्यूब वीडियोज जरूर देखीं. कलर्स काफी हद तक सटीक रहे. ओवर सैच्यूरेटेड नहीं लगे. बजट फोन के लिए 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का विकल्प अच्छा था. ऐसे में स्क्रॉलिंग और स्मूदनेस भी काफी अच्छी रही. कुल मिलाकर इस फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है.
परफॉर्मेंस: बजट स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस भी अच्छी होती हैं, अगर उसे बजट रेंज के हिसाब से इस्तेमाल किया जाए तो. इस फोन में UNISOC T606 चिपसेट दिया गया है जो हर दिन के टास्क आसानी से पूरे करता है. जितने दिन मैंने इसे यूज किया उतने दिन इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही. फोन में 8 जीबी रैम दी गई है. बजट फोन के साथ ध्यान इस बात का रखना होता है कि उसे बजट डिवाइस की तरह ही इस्तेमाल किया जाए. क्योंकि अगर इन फोन्स पर 20-25 ऐप्स एक साथ इस्तेमाल की जाए तो परफॉर्मेंस खराब हो जाती है. ऐसे में इस फोन को थोड़ी बहुत मल्टीटास्किंग, इंटरनेट ब्राउजिंग, सोशल मीडिया ब्राउजिंग और हल्के-फुल्के गेम्स के लिए ही इस्तेमाल करें. यह फोन बजट रेंज के हिसाब से अच्छी परफॉर्मस देता है. यह गेमिंग फोन नहीं हैं तो बहुत हैवी गेमिंग इस पर नहीं की जा सकती है लेकिन हल्की-फुल्की गेमिंग की जा सकती है.
एंड्रॉइड एक्सपीरियंस की बात करें तो इसमें क्लीन इंटरफेस दिया गया है. इसमें प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं दी गई है जिससे इंटरफेस एकदम क्लीन है. इसके चलते स्पेस भी काफी बच जाता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. कई मिड-रेंज में ऐसा फीचर नहीं दिया जाता है.
बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. एक बार के चार्ज में यह पूरे दिन आराम से चल जाती है. यह तब ही होगा जब फोन में कॉलिंग, ब्राउंज, थोड़ी बहुत वीडियो देखने जैसे काम किए जाएंगे. अगर फोन में पूरे दिन लगे रहेंगे तो बैटरी खर्च होगी और परफॉर्मेंस भी खराब होगी. इसके साथ 10 वॉट का एडेप्टर दिया गया है जिसके साथ चार्जिंग काफी स्लो होती है. इसे फुल चार्ज होने में करीब ढाई घंटे का समय लगा.
कैमरा: फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. यह 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. दिन की रोशनी में फोन से ठीक-ठाक फोटो ली जा सकती हैं. कलर्स बाइब्रेंट आते हैं और डिटेलिंग भी सटीक रहती है. इसके प्राइमरी कैमरा से बोकेह मोड दिया गया है जो बैकग्राउंड को अच्छे से ब्लर करता है. कम रोशनी में फोन से ज्यादा अच्छे रिजल्ट नहीं आते हैं. इसमें डिटेलिंग और कलर्स की कमी रहती है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रोशनी ठीक होगी तो फ्रंट कैमरा से ठीक-ठाक फोटो आ जाएगी. रात की रोशनी निराश करेगी.
हमारा फैसला:
हमारे पास 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. Moto G04 एक कम बजट का फोन है जिसे आप या तो अपने सेकेंडरी फोन के तौर पर या फिर माता-पिता को गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं. फोन की परफॉर्मेंस डीसेंट है. फोन का डिजाइन काफी अच्छा है. हल्के-फुल्के काम के लिए यह फोन एक अच्छा विकल्प बन सकता है लेकिन इससे बहुत हैवी परफॉर्मेंस की डिमांड करना सही नहीं रहेगा.