HP Omen 16 Gaming Laptop Review: 1,25,999 रुपये में क्या यह है मल्टी टैलेंटेड?

HP Omen 16 Review: अगर आप एक गेमर हैं और अपने लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस लैपटॉप का फुल रिव्यू

Shilpa Srivastava

HP Omen 16 Gaming Laptop Review: गेमर्स के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है एक दमदार गेमिंग मशीन. अब गेमिंग मशीन की बात हुई है तो HP की OMEN सीरीज  का नाम आना तो बनता ही है. HP Omen 16 एक गेमिंग लैपटॉप है जो AMD Ryzen 7 समेत nVIDIA जीफोर्स RTX ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है. 1,30,000 रुपये से कम में आने वाला यह लैपटॉप कैसा है, ये जानने के लिए हमने कुछ दिनों तक इसे इस्तेमाल किया. हमारा एक्सपीरियंस इस लैपटॉप के साथ कैसा रहा, चलिए बताते हैं डिटेल में. 

HP Omen 16 का डिजाइन:
ब्लैक कलर में यह लैपटॉप काफी स्टाइलिश है. मैट फिनिश इसका लुक काफी क्लासी बना देता है. इसका पावर कनेक्टर पीछे की तरफ दिया गया है. इसका डिजाइन काफी बल्कि है तो इसे लेकर कैरी करना थोड़ा मुश्किल है. इसके वेंट नीचे और रियर पर दिए गए हैं जिससे हीट आसानी से बाहर निकल जाती है. 

इसके ऊपर की तरफ 1080p वेबकैम दिया गया है. यह मैनुअल शटर के साथ आता है. यह प्राइवेसी के लिए परफेक्ट है. वेबकैम की क्वालिटी की बात करें तो यह काफी डिसेंट है. ऑफिस की मीटिंग हो या फिर किसी के साथ वीडियो कॉलिंग पर बातचीत, हर आस्पेक्ट पर इसकी वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी खरी उतरती है. 

इसमें काफी सारे पोर्ट्स हैं जिसके साथ आप कई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. लेफ्ट साइड में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. राइट साइड यूएसबी टाइप ए दिया गया है. रियर पर यूएसबी टाइप-ए, HDMI पोर्ट, इथरनेट और पावर कनेक्टर दिया गया है. कुल मिलाकर इसका डिजाइन हमें बेहद पसंद आया. हालांकि, अगर इसका वजन थोड़ा कम होता तो और बेहतर होता. 

HP Omen 16 का डिस्प्ले:
इसमें 16 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन फुल एचडी है. इसमें एंटी-ग्लेयर आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है. इसकी वीडियो क्वालिटी एकदम जबरदस्त है. वीडियो देखने पर इसके ग्राफिक्स और एक-एक डिटेल काफी जबरदस्त दिखाई देती है. किसी भी प्वाइंट पर आपको वीडियो क्वालिटी में कमी नहीं लगेगी. कलर कॉन्ट्रास्ट एकदम सटीक है. अगर डार्क सीन्स वाली मूवी देखी जाए तो भी आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी, आपको सीन्स एकदम क्लियर नजर आएंगे. अगर आप एडिटिंग करते हैं और आपकी बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप चाहिए तो यह लैपटॉप आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा. 

HP Omen 16 की परफॉर्मेंस: 
यह AMD Ryzen 7 7840HS चिपसेट के साथ आता है. इसमें GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. यह एक दमदार ग्राफिक्स कार्ड है. चाहें आप गेम खेल रहे हों, वीडियो रेंडर कर रहे हों या फिर 3D मॉडलिंग कर रहे हों, यह हर काम में शानदार विजुअल क्वालिटी डिलीवर करता है. 

 इसमें 16GB की रैम और 1TB SSD दी गई है. लैपटॉप में ज्यादा SSD होने से यह काफी तेज काम करता है. इस मामले में HP Omen 16 का एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा है. दमदार ग्राफिक्स के साथ लैपटॉप की परफॉर्मेंस एकदम जबरदस्त रही.

अब गेमिंग लैपटॉप है तो सबसे पहले गेमिंग परफॉर्मेंस की ही बात करते हैं. इसमें हमने Valorant खेला. गेमिंग को दौरान इस लैपटॉप ने किसी भी प्वाइंट पर आकर निराश नहीं किया. फ्रेम ड्रॉप होने की परेशानी भी नहीं आई. फ्रेम रेट एकदम जबरदस्त रहा. गेमिंग बेहद ही स्मूद रही. इस गेम को हमने हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स पर खेला और गेम एकदम स्मूद चला. गेम खेलते समय आपको एक-एक डिटेलिंग क्लियर दिखाई देगी. हालांकि, अगर आप ज्यादा देर तक गेमिंग करते हैं तो लैपटॉप काफी तेज आवाज करने लगता है. लेकिन इसमें ओवरहीटिंग जैसी दिक्कत बिल्कुल भी नहीं आती है.

अगर हीटिंग की बात करें तो लैपटॉप में घंटों तक गेमिंग करने के बाद भी ओवरहींटिग की दिक्कत नहीं आती हैं. लेकिन थोड़ा बहुत हीट जरूर हो जाता है. हालांकि, इतना तो चलता ही है. अब गेमिंग लैपटॉप है तो गेमिंग के दौरान हल्का-फुल्का हीट हो भी गया तो भी कोई दिक्कत नहीं होती है.  

अब नॉर्मल कामकाज की भी बात करते हैं. हमने गेमिंग के अलावा ऑफिस का सारा काम इसी लैपटॉप पर किया. लैपटॉप पर मेरा ज्यादातर काम टाइपिंग का होता है और दिन में करीब 9 से 10 घंटे तक टाइपिंग के बाद भी परफॉर्मेंस में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई. ऑनलाइन काम करते समय हमने क्रोम पर लगभग 25 से 30 टैब्स खोलकर काम किया. इतने हैवी लोड के बाद भी लैपटॉप में हैंग या लैग जैसा कोई इश्यू नहीं आया. 

इसका कीबोर्ड काफी स्मूद काम करता है. टच पैनल हमने बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि मुझे पर्सनली माउज के साथ काम करना अच्छा लगता है. लेकिन थोड़ी देर के लिए इसे इस्तेमाल जरूर किया और यह काफी स्मूद रहा. कीबोर्ड की कीज काफी अच्छे से प्लेस की गई हैं जिससे कीबोर्ड पर हाथ सेट होने में किसी तरह की परेशानी नहीं आई. इसके कीबोर्ड्स में RGB लाइट्स दी गई हैं. आप अपने हिसाब से कोई भी पैटर्न चुन सकते हैं. कुल मिलाकर इसकी परफॉर्मेंस काफी कमाल रही. इसमें 6-cell,83 Wh बैटरी दी गई है. एक बार के चार्ज में यह आराम से 8 से 9 घंटे तक काम कर सकता है. 

स्पीकर्स: 
गेमिंग करनी है तो आवाज भी बढ़िया आनी जरूरी है. इसके स्पीकर्स बॉटम में दिए गए हैं. ये Bang & Olufsen ट्यून्ड हैं. इसकी साउंड क्वालिटी काफी हद तक अच्छी रही. लेकिन अगर आपको बेस वाला म्यूजिक सुनने का शौक है तो आपको थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है. मैं बहुत ज्यादा लाउड म्यूजिक सुनना प्रीफर नहीं करती हूं ऐसे में मैंने इस पर हल्की आवाज में स्लो गानें सुने. स्लो म्यूजिक के साथ तो हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. इसके अलावा हैवी बीट्स वाले कुछ गानें भी ट्राई किए लेकिन इनमें बेस की कुछ कमी लगी. 

कमी:
इस लैपटॉप की एक बड़ी कमी इसका बल्कि होना है. अगर इसे एक ही जगह रखकर इस्तेमाल करना है तो यह बेहतर है. इसे इधर-उधर लेकर कैरी करना बेहद मुश्किल है क्योंकि यह काफी भारी है. इसका वजन 2.37 किलो है. अगर यह और ज्यादा पोर्टेबल होता तो ज्यादा बेहतर होता. 

हमारा फैसला: 
इस गेमिंग लैपटॉप की कीमत 1,25,999 रुपये है. इस प्राइस रेंज में यह लैपटॉप हाई-परफॉर्मेंस डिलीवर करता है. डिजाइन से लेकर डिस्प्ले और परफॉर्मेंस तक हर बात में अव्वल रहा. अगर आपका बजट 1.3 लाख रुपये तक है तो इससे बेहतर डील आपको नहीं मिल सकती है. चाहें गेमिंग करनी हो या फिर कंटेंट क्रिएशन, यह लैपटॉप आपके लिए एकदम बेस्ट है.