menu-icon
India Daily

Republic Day 2024: WhatsApp पर इस तरह दें अपने दोस्तों को गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day 2024: आप WhatsApp पर Republic Day के स्टीकर्स और GIFs कैसे भेज सकते हैं, यह हम आपको यहां बता रहे हैं. इनका तरीका बेहद ही आसान है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
WhatsApp

हाइलाइट्स

  • आज है 75वां गणतंत्र दिवस
  • WhatsApp पर ऐसे दें शुभकामनाएं

Republic Day 2024: आज 75वां Republic Day है. इसे पूरे भारत में इस दिन को हर्षोउल्लास से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेजेज के जरिए Republic Day के स्टीकर्स और मैसेजज भेजते हैं. इसके लिए ज्यादातर इस्तेमाल WhatsApp का होता है. आज हम आपको यहां बताएंगे कि आप WhatsApp पर Republic Day के स्टीकर्स और GIFs कैसे भेज सकते हैं. इनका तरीका बेहद ही आसान है. 

WhatsApp पर Republic Day के स्टीकर्स कैसे करें सेंड:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और Republic Day WhatsApp Stickers सर्च करें. 

  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर जो ऐप दिखाई दे उसे डाउनलोड कर लें. अब इसे ओपन करें. यह एंड्रॉइड के लिए फ्री है और iOS के लिए 99 रुपये देने होंगे. 

  • इसके बाद रिपब्लिक डे के स्टीकर्स ढूंढे और Add पर टैप करें. इसके बाद Add to WhatsApp या + बटन पर टैप करें. 

  • इसके बाद एक बार फिर से Add बटन पर टैप करें और जो पैक सेलेक्ट किया है उसे कंफर्म करें. 

  • पैक को एड करने के बाद आपको WhatsApp पर जाकर किसी की भी चैट विंडो को खोलना होगा. 

  • फिर स्टीकर्स पर जाएं और जो पैक एड किया है उसे ढूंढे. 

  • इसके बाद आपको गैलरी में रिपब्लिक डे के स्टीकर्स दिखा जाएंगे. 

  • फिर आप किसी को भी इनमें से कोई भी स्टीकर भेज पाएंगे. 

WhatsApp पर Republic Day के GIFs कैसे करें सेंड:

  • सबसे पहले WhatsApp पर जाएं और उसे चैट विंडो को खोलें जिसे आप GIF भेजना चाहते हैं. 

  • फिर GIFs सेक्शन पर जाएं और Happy Republic Day या Republic Day सर्च करें. 

  • इसके बाद उपलब्ध GIFs में से कुछ भी सेलेक्ट करें जो आप भेजना चाहते हैं. 

  • इसके बाद GIF को सेंड कर दें.