Reliance Jio Prepaid Recharge Plan: Reliance Jio ने अपने दो पॉपुलर डाटा ऐड-ऑन प्लान 69 रुपये और 139 रुपये की वैधता में बदलाव किया है. पहले ये प्लान बेस प्लान की वैधता के अनुसार चलते थे, लेकिन अब इनकी अलग वैधता होगी. इसके अलावा, Jio ने 448 रुपये प्लान की कीमत घटाकर 445 रुपये कर दी है और 189 रुपये का प्लान फिर से लॉन्च किया है.
69 रुपये और 139 रुपये प्लान में क्या बदला: पहले, 69 रुपये और 139 रुपये डाटा प्लान की वैधता यूजर के बेस प्लान के बराबर होती थी. यानी, अगर बेस प्लान में 30 दिन बचे हैं, तो डाटा ऐड-ऑन भी इतने ही दिनों तक चलता था. अब Jio ने बदलाव करते हुए इन प्लान्स को 7 दिनों की स्टैंडअलोन वैधता दी है. मतलब, यूजर्स को सिर्फ 1 हफ्ते में दिया गया डाटा इस्तेमाल करना होगा.
69 रुपये प्लान– 6GB हाई-स्पीड डाटा
139 रुपये प्लान – 12GB हाई-स्पीड डाटा
डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाएगी.
इन प्लान्स में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.
ये प्लान सिर्फ तभी काम करेंगे जब बेस प्लान एक्टिव हो.
Reliance Jio ने अपना 189 प्रीपेड प्लान फिर से शुरू कर दिया है. यह उन यूजर्स के लिए है, जो सस्ता और बेसिक प्लान चाहते हैं. इस प्लान में –
28 दिन की वैधता
कुल 2GB डाटा (64Kbps स्पीड पर डाउनग्रेड)
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
300 SMS
JioTV, JioCinema (बिना प्रीमियम कंटेंट) और JioCloud एक्सेस
Jio ने 448 रुपये वाले प्लान की कीमत 3 कम करके 445 रुपये कर दी है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डाटा और OTT एक्सेस चाहते हैं. इस प्लान में –
28 दिन की वैधता
हर दिन 2GB डाटा
अनलिमिटेड कॉलिंग
हर दिन 100 SMS
Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV, Lionsgate Play जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस