menu-icon
India Daily

फीचर फोन मार्केट में अपनी मोनोपोली बनाने को तैयार हैं अंबानी, मार्केट में आया नया Jio Bharat J1 4G

Feature Phone Under 2000: Jio Bharat J1 4G को भारत में फीचर फोन सेगमेंट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 1,799 रुपये है. 2 हजार रुपये से सस्ता आने वाला फोन बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को चुपचाप मार्केट में उतार दिया है. चलिए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या खासियतें दी गई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Feature Phone Under 2000
Courtesy: Amazon

Feature Phone Under 2000: Reliance Jio ने अपना एक नया फीचर फोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने अपने फीचर फोन के पोर्टफोलियो में विस्तार किया है. Jio Bharat J1 4G में बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी दी गई है जो एक बार के चार्ज में लंबे समय तक साथ देगी. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है जिससे इसे कोई भी खरीद पाएगा. 

Jio Bharat J1 4G फीचर फोन की बात करें तो इसे 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह नया फीचर फोन अभी केवल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ही उपलब्ध कराया गया है. माना जा रहा है कि इसे जल्द ही रिलायंस डिजिटल और रिलायंस मार्ट पर उपलब्ध कराया जा सकता है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स.

Jio Bharat J1 4G फीचर फोन के फीचर्स:

Amazon लिस्टिंग के अनुसार, Jio Bharat J1 4G में 2.8 इंच का डिस्प्ले है. यह फोन HD कॉलिंग, JioMoney के जरिए UPI पेमेंट और Jio Cinema जैसी OTT सर्विसेज के साथ आता है. यह नया फीचर फोन एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें 2500mAh की बैटरी भी दी गई है. फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 0.3MP का रियर कैमरा, टॉर्च, FM रेडियो और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है. 

Jio Bharat J1 एक Jio सिम-लॉक फोन है और इसे चलाने के लिए Jio सिम कार्ड की जरूरत होगी. यह सिंगल सिम डिवाइस 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसकी एक बड़ी खासियत यहै हि क इसमें 4G VoLTE सपोर्ट है, जो Jio के 4G नेटवर्क पर बेहतर वॉयस कॉल को सक्षम बनाता है. 

इस फोन में जियो ऐप्स पहले से ही लोडेड हैं. इसमें OTT सर्विस जैसे ही जियो टीवी का सपोर्ट मौजूद है. इससे यूजर्स 455 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल स्ट्रीम कर सकेंगे. यूजर्स मूवी, वीडियो और स्पोर्ट्स हाइलाइट्स के लिए फोन पर जियोसिनेमा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जियो इस फोन के लिए जियोभारत प्लान भी दे रहा है, जिसकी कीमत 123 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉल और हर महीने 14GB डाटा मिलेगा.