जियो की 8वीं एनिवर्सरी पर कंपनी ने दिया धांसू ऑफर, इन प्लान्स पर मिल रहे ये तीन बेनिफिट्स
Reliance Jio 8th Anniversary Offer: अगर आप जियो यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए है. कंपनी ने अपनी 8 एनिवर्सरी पर एक स्पेशल ऑफर पेश किया है. इसके तहत यूजर्स को कई स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं जिसमें कुछ प्लान्स रिचार्ज कराने पर कुछ स्पेशल बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Reliance Jio 8th Anniversary Offer: रिलायंस जियो का ऑपरेशन शुरू हुए आज यानी 5 सितंबर 2024 को 8 साल का हो गए हैं. इस मौके पर कंपनी ने एक जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है. जियो की 8वीं सालगिरह का ऑफर चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर लागू होगा. इनके साथ जोमैटो, अजियो समेत कई स्पेशल वाउचर शामिल हैं. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर जाना होगा. यहां पर ऑफर लाइव कर दिया गया है.
रिलायंस जियो की 8वीं सालगिरह का ऑफर आज यानी 5 सितंबर से शुरू हो गया है. जियो की वेबसाइट के अनुसार, यह ऑफर 10 सितंबर तक वैध रहेगा. इस दौरान क्या-क्या ऑफर्स मिलेंगे, चलिए जानते हैं.
जियो की 8वीं सालगिरह वाला स्पेशल ऑफर:
यह ऑफर चुनिंदा जियो प्लान्स पर दिया जाएगा. इस ऑफर में कई प्लान्स शामिल हैं जिनमें तीन महीने वाले प्लान, एक वार्षिक प्लान शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इन प्लान्स में क्या-क्या दिया जाएगा.
तिमाही प्रीपेड प्लान: इसमें पहला प्लान 899 रुपये है. इसकी वैधता 90 दिन की है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और इसके साथ अतिरिक्त 20 जीबी डाटा भी दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 200 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का बेनिफिट दिया जाएगा.
दूसरा प्लान 999 रुपये है. इसकी वैधता 98 दिन की है. इसमें हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और इसके साथ अतिरिक्त 20 जीबी डाटा भी दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 216 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का बेनिफिट दिया जाएगा.
वार्षिक प्रीपेड प्लान: इस प्लान की कीमत 3,599 रुपये है. इसकी वैधता 365 दिन की है. इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाएगा. पूरी वैधता के दौरान इस प्लान में 912.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दिया है.
तीनों प्लान्स के साथ तीन बेनिफिट:
-
3 महीने की जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप
-
10 OTT और 10 जीबी का डाटा वाउचर है जिसकी वैधता 28 दिनों की है. इसकी कीमत 175 रुपये की है
-
500 रुपये का अजियो कूपन जो 2,999 रुपये के ऑर्डर पर लागू होगा