JIO ने कर दिया कमाल, AI पर्सनल कंप्यूटर बनाने का किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है खास
Jio जल्द ही एक AI Personal Computer ला रहा है. आकाश अंबानी ने बताया कि उनकी टीम इसे मिलकर बना रही है. यह सस्ता होगा और किसी भी स्क्रीन से जुड़ जाएगा. जियो ब्रेन नाम से एक मशीन लर्निंग सेवा भी शुरू की जाएगी.
Reliance Indusrties: जियो कंपनी जल्द ही एक नया AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर्सनल कंप्यूटर लाने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सिस्टर कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स इस कंप्यूटर को बना रही है. जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया है कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है. यह कंप्यूटर क्लाउड पर आधारित होगा, जिसका मतलब है कि आप इसे इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह कंप्यूटर कैसे काम करेगा? आकाश अंबानी ने बताया कि यह कंप्यूटर किसी भी स्क्रीन से जुड़ जाएगा. आप इसे अपने टीवी, लैपटॉप या किसी भी स्क्रीन से जोड़कर इस्तेमाल कर सकेंगे. यह कंप्यूटर इतना शक्तिशाली होगा कि आप इस पर एआई ऐप्लिकेशन भी बना सकेंगे.
इसकी कीमत कितनी होगी?
आकाश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे उत्पाद बनाती है जो आम लोगों के लिए किफायती हों. उन्होंने जियो हॉटस्टार का उदाहरण दिया, जिसकी कीमतें बहुत कम हैं. इसी तरह, यह एआई कंप्यूटर भी सस्ती कीमत पर मिलेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें.
Jio ब्रेन क्या है?
जियो ने कुछ समय पहले जियो ब्रेन नाम की एक सेवा भी शुरू की है. यह एक मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो कंप्यूटर को सीखने और समझने में मदद करता है. जियो ब्रेन का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में किया जा सकता है, जैसे कि डेटा का एनालिसिस करना, भाषा का अनुवाद करना और वीडियो को समझना.
यह कंप्यूटर कब तक आएगा?
अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह कंप्यूटर कब तक लॉन्च होगा. लेकिन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी टीम इस पर तेजी से काम कर रही है. जियो का यह नया AI कंप्यूटर लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. इससे लोग आसानी से एआई तकनीक का इस्तेमाल कर सकेंगे और नए ऐप्लिकेशन बना सकेंगे.