Reliance Indusrties: जियो कंपनी जल्द ही एक नया AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर्सनल कंप्यूटर लाने वाली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सिस्टर कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स इस कंप्यूटर को बना रही है. जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया है कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है. यह कंप्यूटर क्लाउड पर आधारित होगा, जिसका मतलब है कि आप इसे इंटरनेट के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह कंप्यूटर कैसे काम करेगा? आकाश अंबानी ने बताया कि यह कंप्यूटर किसी भी स्क्रीन से जुड़ जाएगा. आप इसे अपने टीवी, लैपटॉप या किसी भी स्क्रीन से जोड़कर इस्तेमाल कर सकेंगे. यह कंप्यूटर इतना शक्तिशाली होगा कि आप इस पर एआई ऐप्लिकेशन भी बना सकेंगे.
आकाश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे उत्पाद बनाती है जो आम लोगों के लिए किफायती हों. उन्होंने जियो हॉटस्टार का उदाहरण दिया, जिसकी कीमतें बहुत कम हैं. इसी तरह, यह एआई कंप्यूटर भी सस्ती कीमत पर मिलेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें.
Fireside Chat with Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) Chairman Mr. Akash M Ambani
Mumbai Tech Week 2025, Jio World Centre, 28th February 2025#Jio #JioPlatforms #AI pic.twitter.com/PrztYZuloN
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) March 1, 2025
जियो ने कुछ समय पहले जियो ब्रेन नाम की एक सेवा भी शुरू की है. यह एक मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जो कंप्यूटर को सीखने और समझने में मदद करता है. जियो ब्रेन का इस्तेमाल अलग-अलग कामों में किया जा सकता है, जैसे कि डेटा का एनालिसिस करना, भाषा का अनुवाद करना और वीडियो को समझना.
अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह कंप्यूटर कब तक लॉन्च होगा. लेकिन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी टीम इस पर तेजी से काम कर रही है. जियो का यह नया AI कंप्यूटर लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. इससे लोग आसानी से एआई तकनीक का इस्तेमाल कर सकेंगे और नए ऐप्लिकेशन बना सकेंगे.