Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

काम की खबर: फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना है सही, यहां मिलेगा हर जवाब

Refrigerator Tips & Tricks: फ्रिज को दीवार से दूर रखना बेहद जरूरी है। अगर नहीं किया जाता है तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इससे फ्रिज ओवरहीट हो जाता है और ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है। अगर आपको ये नहीं पता है कि फ्रिज को दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए तो यहां हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं.

Canva
India Daily Live

Refrigerator Tips & Tricks: इस भयंकर गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज भी परेशान हो चुके हैं. ये कई बार इतने गर्म हो जाते हैं कि उनमें आग लगने का डर बना रहता है. अगर फ्रिज की बात करें तो इसकी बॉडी चारों तरफ से गर्म हो जाती है जिससे इसमें ओवरहीटिंग की दिक्कत बनी रहती है. अब फ्रिज चलता भी 24 घंटे है तो जाहिर है कि गर्मी के दिनों में फ्रिज का कंप्रेसर तेजी से गर्म होता रहता है. इससे फ्रिज की कूलिंग पर अच्छा खासा असर पड़ता है. 

अगर फ्रिज बहुत ज्यादा पुराना हो जाता है तो उसकी इलेक्ट्रिसिटी कंजप्शन बढ़ जाता है. पुराने मॉडल में हीट ज्यादा होती है. हर फ्रिज के लिए जरूरी है कि उसे ऐसी जगह पर रखा जाए जहां किसी भी फ्रिज के लिए जरूरी है कि उसके पीछे पर्याप्त जगह खाली हो. फ्रिज को रखने का भी तरीका होता है. फ्रिज को दीवार से कितना सटाकर रखना चाहिए ये भी जानना जरूरी हो जाता है. 

फ्रिज को दीवार से कितना सटाकर रखना चाहिए: 

  • अगर आपका फ्रिज कई साल पुराना है तो उसमें गैस लीक का खतरा बना रहता है. इससे अमोनिया गैस निकलती है जिसमें आग लग सकती है. 

  • फ्रिज को दीवार से कितना दूर रखना चाहिए अगर आपको ये नहीं पता है और आप फ्रिज को दीवार से चिपकाकर रख देते हैं तो ये आपकी गलती है. ऐसा करने से फ्रिज में हीटिंग की समस्या आ सकती है. फ्रिज से दीवार के बीच में कम से कम 4 से 6 इंच की जगह होनी चाहिए. 

  • अगर कंप्रेसर से बहुत तेज आवाज हो रही है या फिर बिल्कुल भी आवाज नहीं आ रही है तो इस पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है. इसका मतलब है कि फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो रहा है. 

  • फ्रिज को हम अंदर से साफ तो कर ही लेते हैं लेकिन उसे बाहर से साफ करना भूल जाते हैं. इसकी कॉयल्स और वेंट्स को समय-समय पर ढंग से साफ करना जरूरी है. 

  • कई लोग फ्रिज को स्टोर की तरह इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करना गलत होता है. अगर आप फ्रिज में ज्यादा सामान डाल देते हैं तो हवा का सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है. जब सर्कुलेशन सही नहीं होगा कूलिंग भी ढंग से नहीं हो पाएगी.