menu-icon
India Daily

Redmi Note 14 Discount: ताबड़तोड़ डिस्काउंट के साथ खरीदें Redmi Note 14, फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता

Redmi Note 14 Discount: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Redmi Note 14 Discount
Courtesy: Amazon

Redmi Note 14 Discount: अमेजन पर Xiaomi Summer Saving Sale लाइव है जिसके तहत कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. यह फोन किफायती होने के साथ-साथ दिखने में भी स्टाइलिश है। अगर आप अपने या घर में किसी के लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Redmi Note 14 5G एक परफेक्ट ऑप्शन रहेगा.

इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,998 रुपये है. इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से अगर आप खरीदारी करते हैं तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 16500 रुपये तक का ऑफर मिल जाएगा. फोन की एक्सचेंज वैल्यू कितनी मिलेगी ये उसकी स्थिति पर निर्भर करेगा.

इस फोन पर EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. हर महीने 873 रुपये देकर भी इसे आसानी से खरीदा जा सकता है. इसे टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा.

Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन: 

Redmi Note 14 5G में स्टाइलिश ग्लास फिनिश डिजाइन के साथ स्लीक प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है. इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है. यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है. 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मौजूद है. वहीं, 20MP का कैमरा सेल्फी दिया गया है. फोन में 5110mAh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस रेंज में यह एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.