menu-icon
India Daily

Redmi Note 13 सीरीज आज देगी भारत में दस्तक, कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें लीक्ड डिटेल्स

Redmi Note 13 सीरीज आज भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. लॉन्च से पहले इस सीरीज के बारे में क्या कुछ बताया गया है चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Redmi Smartphone

हाइलाइट्स

  • Redmi Note 13 सीरीज होगी लॉन्च
  • सीरीज के तहत तीन मॉडल होंगे पेश

Redmi Note 13 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें 6.67 इंच 1.5K फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इन फोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Redmi Note 13 सीरीज की संभावित कीमत: 

लीक्स के अनुसार, बेस Redmi Note 13 5G की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है. यह इसके 6GB + 128GB विकल्प की कीमत होगी. वहीं, इसके 8GB + 256GB और 12GB + 256GB विकल्प की कीमत क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो सकती है. इसके प्रिज्म गोल्ड, आर्कटिक व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक शेड्स में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. 

Redmi Note 13 Pro 5G की बात करें तो इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं, 12GB + 256GB विकल्प की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है. इसे आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया जा सकता है. 

Redmi Note 13 Pro+ 5G की बात करें तो इसके 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 37,999 रुपये में पेश किए जा सकते हैं. यह मॉडल भारत में फ्यूजन व्हाइट, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है. 

Redmi Note 13 सीरीज की संभावित डिटेल्स: 
इन फोन्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट से उपलब्ध कराया जाएगा. बेस Redmi Note 13 मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. वहीं, Pro मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. वहीं, Pro+ मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिप से लैस हो सकता है.