Redmi Note 13 सीरीज भारत में 4 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें सभी संभावित फीचर्स

Redmi Note 13 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज को 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. चलिए जानते हैं सभी संभावित फीचर्स.

Shilpa Srivastava

Redmi Note 13 सीरीज को 4 जनवरी को भारतीय मार्केट में डेब्यू किया जाएगा. कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस सीरीज के तहत कितने मॉडल पेश किए जाएंगे. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ शामिल होंगे. दोनों ही मॉडल चीन में लॉन्च किए गए थे जिनमें 6.67 इंच 1.5K फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. फोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

Redmi Note 13 Pro 5G स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट पर काम करता है. Redmi Note 13 Pro+ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा SoC पर काम करता है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है. इसमें Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G दोनों के लॉन्च की जानकारी दी गई है. 

Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G की संभावित कीमत: 
Redmi ने अभी तक Redmi Note 13 सीरीज की कीमत से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है. लीक्स के अनुसार, Redmi Note 13 Pro की कीमत EUR 450 (लगभग 40,700 रुपये) हो सकती है. वहीं, Redmi Note 13 Pro+ की कीमत EUR 500 (लगभग 45,000 रुपये) हो सकती है. इसके Pro वर्जन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये हो सकती है. 

चीन में Redmi Note 13 की कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,900 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, Redmi Note 13 Pro की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, Redmi Note 13 Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है. इन फोन्स की कीमत इसी के आस-पास हो सकती है.  

Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स:
Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G सीरीज के भारतीय वेरिएंट चीन जैसे फीचर्स के साथ पेश की जा सकती है. Redmi Note 13 Pro 5G मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC दिया जा सकात है. वहीं, Note 13 Pro+ 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा SoC के साथ पेश किया जा सकता है. इनमें डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.

Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 दिया जा सकता है. इनमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इनमें 6.67 इंच 1.5K फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इनमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी रियर सेंसर दिया जाएगा. 

इनके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. Pro मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है. वहीं, Redmi Note 13 Pro+ 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.