Redmi Note 13 5G सीरीज ने दी भारत में दस्तक, 17999 रुपये की शुरुआती कीमत में क्या है खास?
Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत से फीचर्स तक यहां देखें हर डिटेल.
Redmi Note 13 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G को पेश किया गया है. इनकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल्स.
Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G, Note 13 Pro+ 5G की भारत में कीमत:
Redmi Note 13 5G की कीमत 17,999 रुपये है. यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 21,999 रुपये है. इसे आर्कटिक व्हाइट, प्रिज्म गोल्ड और स्टेल्थ ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत 25,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 27,999 रुपये है. इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 29,999 रुपये है. इसे आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
Redmi Note 13 Pro+ की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसे फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल और फ्यूजन व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है.
इसे 10 जनवरी से Mi.com, Flipkart और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर Redmi Note 13 5G पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस और Redmi Note 13 Pro या Note 13 Pro+ मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस दे रही है.
Redmi Note 13 5G के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 स्किन पर काम करता है. इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है. इसमें माली-G57 GPU के साथ 12GB तक रैम दी गई है.
Redmi Note 13 5G में f/1.7 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 256GB तक UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 33W पर चार्ज किया जा सकता है. इसमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है.
Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स:
Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में 6.67 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. इनमें 1.5K रिजोल्यूशन (1220x2712 पिक्सल) हैं. साथ ही 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिक्योरिटी दी गई है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट से लैस है. इसके अलावा Note 13 Pro+ में डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा SoC है. दोनों ही फोन्स में 12GB तक रैम दी गई है.
Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में f/1.65 अपर्चर और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इन दोनों में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल वाई-फाई 6 राउटर के सपोर्ट के साथ आता है. वहीं, बाकी के मॉडल्स में वाई-फाई 5 (802.11ac) कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
Redmi Note 13 Pro 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी है, जबकि Note 13 Pro+ में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही IP68 रेटिंग दी गई है.