menu-icon
India Daily

आज से शुरू हो रही है Redmi A5 की सेल, कीमत आम आदमी के बजट में

Redmi A5 India Launch: Redmi A5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत से फीचर्स तक सारी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Redmi A5
Courtesy: Redmi

Redmi A5 India Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Redmi ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है जो बजट फ्रेंडली है. Redmi A5 की कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन का डिजाइन कुछ-कुछ iPhone 16 से मिलता-जुलता है. आज से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है. वर्टिकल अलाइन कैमरा मॉड्यूल है. पहली बिक्री कल, 16 अप्रैल को होने वाली है.

Redmi A5 की कीमत: इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है. पहला 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है. वहीं, दूसरा 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे Mi.com से भी ऑर्डर किया जा सकता है. इसे जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पुडुचेरी ब्लू में उपलब्ध कराया जा रहा है. 

Redmi A5 के स्पेसिफिकेशन:

इसमें वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.88 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. वहीं, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है. इस फोन को ट्रिपल TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. फोन में 32 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध है. 

Xiaomi Redmi A5 को पानी और धूल से बचाने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है. यह फोन यूनिसॉक प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज उपलब्ध है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है. फोन में 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.