menu-icon
India Daily

बेहद कम कीमत में Redmi 14C होगा लॉन्च! कीमत से फीचर्स तक जानें हर डिटेल

Redmi 14C India Launch: Redmi 14C भारत में 6 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा. यह एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप और 5160mAh बैटरी के साथ आएगा. फोन का डिजाइन नया है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है. यह तीन रंगों – स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक में उपलब्ध होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Redmi 14C India Launch

Redmi 14C India Launch: Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi जल्द ही भारत में अपना नया एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च करने वाला है. यह फोन 6 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा. Redmi 13C के बाद, कंपनी Redmi 14C के साथ कई अपग्रेड पेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, फोन का आधिकारिक लॉन्च कुछ दिनों में होगा, लेकिन Amazon लिस्टिंग से इसके बारे में कुछ जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है. Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप और 5160 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में और विस्तार से.

Amazon के माइक्रो-साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Redmi 14C का डिजाइन Redmi 13C के मुकाबले काफी आकर्षक और नया होगा. इस फोन के पिछले हिस्से में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन तीन कलर्स में आएगा जिसमें स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक शामिल हैं. ब्लैक और पर्पल वेरिएंट मोनोक्रोम पैटर्न के साथ होंगे, जबकि ब्लू वेरिएंट में ऊपर सिल्वर और नीचे ब्लू कलर होगा, जिससे एक ओम्ब्रे इफेक्ट बनेगा. फोन की मजबूती के लिए इसे IP52 रेटिंग दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.

Redmi 14C: संभावित फीचर्स

फोन के फ्रंट में 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. कंपनी के अनुसार, यह सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले को TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्केडियन सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे यह आंखों के लिए सुरक्षित कहा जा रहा है. Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है और यह HyperOS पर चलेगा. 

फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि बॉक्स में 33W का चार्जर मिलेगा. कैमरे की बात करें तो Redmi 14C में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इस फोन में कुछ AI कैमरा फीचर्स भी होंगे, लेकिन इसकी पूरी जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी.

Redmi 14C: भारत में कीमत

टिप्सटर अभिषेक यादव ने खुलासा किया है कि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की एमआरपी 13,999 रुपये होगी. हालांकि, लॉन्च ऑफर्स के तहत इसकी कीमत 10,999 या 11,999 तक घट सकती है.