Redmi 14C India Launch: आज Redmi 14C का भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस स्मार्टफोन के बारे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें Redmi 13C के मुकाबले कई नए अपडेट्स होंगे. Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. अब चलिए, जानते हैं इस फोन से संबंधित अभी तक मिली हर जानकारी.
Redmi 14C की लाइवस्ट्रीम कैसे देखें: Redmi 14C का लॉन्च Xiaomi इंडिया के YouTube चैनल पर आज दोपहर 12 बजे लाइव होगा. इसके अलावा, आप इसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपडेट्स पा सकते हैं. इस लॉन्च के साथ Redmi 14C का ग्लोबल रिलीज भी होगा.
Redmi 14C का डिजाइन अपडेटेड है और यह अपने पहले के मॉडल Redmi 13C से कहीं बेहतर है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका स्टाइलिश रियर पैनल, जिसमें एक सर्कुलर आइलैंड है, जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन तीन शानदार कलर्स में उपलब्ध होगा जिसमें स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक.
फोन में 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट दिया गया है. कंपनी के अनुसार, यह इस सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले है. फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है. इसके साथ मल्टीटास्किंग काफी आसान हो जाती है. यह फोन हाइपर ओएस पर काम करता है. फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Redmi 14C में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो बेहतर AI कैमरा फीचर्स के साथ आता है.
लीक के अनुसार, Redmi 14C का बेस वेरिएंट (जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होगी) की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, लॉन्च ऑफर्स के चलते इसकी कीमत 10,999 रुपये या 11,999 रुपये तक भी हो सकती है.