Redmi 14C India Launch: Xiaomi जल्द ही अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 14C लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो 2025 की शुरुआत में आ सकता है. Xiaomi आमतौर पर नए बजट या मिड-रेंज फोन साल की शुरुआत में लॉन्च करता है जिससे यूजर्स को बेहतर ऑप्शन मिल सकें. हालांकि, इस बार कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है.
उदाहरण के लिए, Redmi Note 14, जिसे जनवरी 2025 में लॉन्च होना चाहिए था, दिसंबर 2024 में ही उतार दिया गया. इसी तरह, Redmi A3 का सक्सेसर भी एक महीने पहले लॉन्च हुआ. यह बदलाव सिर्फ Xiaomi तक ही सीमित नहीं है. कई अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स भी तेजी से नए फोन लॉन्च कर रहे हैं जिससे वे अन्य कंपनियों से आगे रह सकें. हालांकि, यह स्ट्रेटजी ज्यादा कारगर नहीं हो रही क्योंकि लगभग सभी कंपनियां ऐसा कर रही हैं. हम यह ट्रेंड फ्लैगशिप फोन्स के साथ भी देख चुके हैं. Vivo X200 Pro, Oppo Find X8 Pro, Realme GT 7 Pro, OnePlus 13 (फिलहाल चीन में) और iQOO 13 जैसे फ्लैगशिप फोन्स 2024 के अंत तक ही लॉन्च हो गए.
अब बात करें Redmi 14C की, तो यह फोन Redmi 13C का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था. Xiaomi ने इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है, लेकिन लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई थी. क्योंकि 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए संभावना है कि यह फोन जनवरी 2025 में लॉन्च होगा.
टीजर के अनुसार, Redmi 14C का डिजाइन Redmi A4 के जैसा होगा. Redmi A4 का डिजाइन शानदार है, और इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई प्रीमियम मिड-रेंज फोन हो. फोन के पीछे सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें मल्टीपल कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे. Redmi 14C एक नए ब्लू कलर में आ सकता है, जो टीजर में काफी आकर्षक लग रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि Redmi 14C हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 14R का रीब्रांडेड वर्जन होगा. अगर ऐसा है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. Redmi 14C में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर और 5160 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. फोन में 6.68 इंच का एचडी प्लस+ एलसीडी डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है. Redmi 14C की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.