menu-icon
India Daily

Realme P3 Ultra 5G launch: OnePlus, Oppo को टक्कर देने Realme बाजार में ला रहा है ये धांसू फोन, इस दिन होगा लॉन्च

चीनी कंपनी Realme ने सोमवार 10 मार्च को अपने पहले अल्ट्रा स्मार्टफोन 'Realme P3 Ultra 5G' के साथ 'Realme P3 5G' के लॉन्च का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Realme P3 Ultra 5G launch
Courtesy: x

Realme P3 Ultra 5G launch Date: चीनी कंपनी Realme ने सोमवार 10 मार्च को अपने पहले अल्ट्रा स्मार्टफोन 'Realme P3 Ultra 5G' के साथ 'Realme P3 5G' के लॉन्च का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए विशेष रूप से बनाए गए नए P सीरीज फोन पहले से ही लॉन्च किए गए 'Realme P3x' और 'P3 Pro' के क्लब में शामिल हो गए हैं. चीनी स्मार्टफोन कंपनी 19 मार्च 2025 को भारत में 'Realme P3 Ultra 5G' और 'Realme P3 5G' लॉन्च करेगी.

कंपनी ने कहा कि 'P3 Ultra 5G' दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 अल्ट्रा चिपसेट और LPDDR5x रैम से लैस होगा.डिवाइस GT बूस्ट के साथ भी आता है.

Realme P3 Ultra 5G में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर 

Realme ने यह भी पुष्टि की है कि 'P3 Ultra 5G' 80W चार्जिंग सॉल्यूशन द्वारा समर्थित 6,000 mAh की बैटरी के साथ आएगा. 'Realme P3 Ultra 5G' डिस्प्ले 2500Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा. इस बीच, नया 'Realme P3 5G' स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट पर चलेगा. GT बूस्ट में AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे फीचर भी मौजूद हैं.

Realme P3 Ultra 5G में 6,000 mAh की होगी बैटरी

Realme P3 5G में भी 6,000 mAh की बैटरी होगी जो 45W चार्जर के साथ आएगी. यह IP69 रेटेड होगी. Realme P3 5G में 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले होगा. 'Realme P3 Ultra 5G' और 'Realme P3 5G' फ्लिपकार्ट और Realme की वेबसाइट पर बिकेंगे.