menu-icon
India Daily

भारत में लॉन्च हुए Realme P3 Ultra 5G और P3 5G, कीमत ₹16999 से शुरू

Realme Latest Smartphone Launch: Realme P3 Ultra 5G को भारत में Realme P3 5G के साथ लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों फोन्स की कीमत क्या है और इनके फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme P3 Ultra 5G
Courtesy: Realme

Realme Latest Smartphone Launch: Realme P3 Ultra 5G को भारत में Realme P3 5G के साथ लॉन्च कर दिया गया है. अल्ट्रा मॉडल की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, बेस वेरिएंट स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी से लैस हैं जिसमें अल्ट्रा वेरिएंट 80W AI बाईपास चार्जिंग तकनीक के लिए सपोर्ट देता है. 

Realme P3 Ultra 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स: Realme P3 Ultra 5G की बात करें तो इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में पेश किए गए हैं. फोन को नेप्च्यून ब्लू और ओरियन रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें वीगन लेदर फिनिश के साथ-साथ ग्लो-इन-द-डार्क लूनर डिज़ाइन ऑप्शन भी है.

Realme P3 Ultra 5G की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसमें 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर और 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है. यह 25 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी प्री-बुकिंग 19 मार्च को दोपहर 2 बजे IST से शुरू होगी.

Realme P3 5G की भारत में कीमत और ऑफर्स:

Realme P3 5G की कीमत 6GB + 128GB के लिए 16,999 रुपये है. वहीं, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वर्जन की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है. इसे कॉमेट ग्रे, नेबुला पिंक और स्पेस सिल्वर शेड्स में पेश किया गया है.

Realme P3 5G को 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. फोन की पहली सेल 26 मार्च को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी. यह 19 मार्च यानी आज शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के लिए उपलब्ध होगा. Realme P3 5G और P3 Ultra 5G को फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Realme P3 Ultra 5G, Realme P3 5G के फीचर्स: 

Realme P3 Ultra 5G 6.83 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 2500Hz तक टच सैंपलिंग रेट है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट है जो 12GB तक LPDDR5x रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, Realme P3 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1500 निट्स टच सैंपलिंग रेट और ProXDR सपोर्ट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट पर काम करता है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ आता है. 

Realme P3 Ultra 5G में 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी रियर सेंसर है. Realme P3 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है. दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

Realme P3 5G और P3 Ultra 5G दोनों में 6000mAh की बैटरी है. बेस वर्जन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि अल्ट्रा ऑप्शन 80W AI बाईपास चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है. वेनिला Realme P3 5G IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जबकि P3 Ultra 5G को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है.