menu-icon
India Daily

Realme ने लॉन्च किए दो धांसू प्रीमियम फोन्स, कीमत ₹13999 से शुरू

Realme New Smartphone Launched: Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को भारत में लॉन्च करा दिया गया है. इनकी कीमत क्या है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme  New Smartphone Launched
Courtesy: Realme

Realme New Smartphone Launched: Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं,  Narzo 80x में मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 चिपसेट मौजूद है. दोनों ही फोन्स 6000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं. साथ ही फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इनकी कीमत और फीचर्स क्या हैं, आइए जानते हैं. 

Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G की भारत में कीमत: Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये है. यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की है. वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. इस फोन को नाइट्रो ऑरेंज, रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर फिनिश में उपलब्ध कराया गया है.

Realme Narzo 80x 5G की बात करें तो इसकी कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है. यह फोन डीप ओशन और सनलिट गोल्ड शेड्स में आता है.

Realme Narzo 80 सीरीज के दोनों हैंडसेट Amazon और Realme India की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. प्रो वेरिएंट की बात करेों तो इसकी सेल आज शाम 6 बजे से 12 बजे तक लाइव रहेगी. 11 अप्रैल शाम 6 बजे से  Narzo 80x 5G को उपलब्ध कराया जाएगा. जो लोग इन्हें पहले खरीदेंगे उन्हें 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.

Realme Narzo 80 Pro 5G के फीचर्स: 

इसमें 6.77 इंच का एफएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. वहीं, यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 SoC है, जो 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6 पर काम करता है.

इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल है. वहीं, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी यूनिट शामिल होगा. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. इसके साथ 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम और BGMI के लिए 90fps सपोर्ट है.

Realme Narzo 80 Pro 5G में 80W वायर्ड SuperVOOC के साथ-साथ 65W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ 6000mAh की बैटरी है. इस फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Realme Narzo 80x 5G के फीचर्स: 

इसमें 6.72 इंच की फुल-एचडी+फ्लैट एलसीडी स्क्रीन है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मौजूद है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 SoC के साथ आता है जिसे 8GB तक रैम और 256Gb तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6 दिया गया है. 

इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. फोन में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. इसे IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है.