menu-icon
India Daily

7200mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Realme GT 7, इस दिन देगा दस्तक

Realme GT 7 Launch Date: Realme GT 7 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme GT 7 Launch Date
Courtesy: Realme

Realme GT 7 Launch Date: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द ही एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है. Realme GT 7 की लॉन्च डेट सामने आ गई है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400+ चिपसेट दी जाने की पुष्टि की गई है. इसमें 7200mAh की बैटरी दी जाएगी. साथ ही इसकी बॉडी काफी पतली होगी. यह ग्रैफेन कूलिंग सिस्टम से लैस होगा. 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 

उम्मीद है कि यह फोन Realme GT 7 Pro के साथ आएगा. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी जाएगी. Realme GT 7 में क्या कुछ दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं.

Realme GT 7 के संभावित फीचर्स:

Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर 4 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस बात की जानकारी Weibo पोस्ट में दी गई है. इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7200mAh की बैटरी दी गई होगी. कंपनी ने कहा कि फोन की मोटाई 8.25 मिमी होगी और इसका वजन 203 ग्राम होगा.

Realme GT 7 Launch Date
Realme GT 7 Launch Date Realme

एक प्रमोशनल इमेज के अनुसार, Realme GT 7 की स्लीक प्रोफाइल शेयर की है. Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने इससे पहले टीज कर जानकारी दी थी. इसमें स्लीक और लाइट चेसिस दी जा सकती है. 

Realme GT 7 के प्रोडक्ट पेज लिस्टिंग के अनुसार, फोन आइस सेंस कूलिंग तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. यह ग्रैफीन-कोटेड फाइबरग्लास बैक पैनल के साथ आएगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह नॉर्मल ग्लास की थर्मल कंडक्टिविटी को 6 गुना बढ़ा देता है.

Realme GT 7 को MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है. इसमें स्लीक बेजल्स, आई सिक्योरिटी और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला फ्लैट, कस्टमाइड्ज BOE पैनल मिलने की उम्मीद है. फोन में सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. यह एंड्रॉइड 15 पर काम करता है.