menu-icon
India Daily

55000 रुपये वाला realme GT 7 Pro 30000 रुपये से कम में खरीदने का मौका

realme GT 7 Pro खरीदने का इससे शानदार मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा. अमेजन से इसे काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
realme GT 7 Pro Offers

realme GT 7 Pro Offers: होली खत्म हो चुकी है लेकिन होली के ऑफर्स अब भी लाइव हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर कई फोन्स कम कीमत में उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनमें realme GT 7 Pro भी हैं. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस फोन पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं जिसके बाद इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 

realme GT 7 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 69,999 रुपये है जिसे 21% डिस्काउंट के साथ 54,998 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इसे 2,666 रुपये हर महीने देकर EMI के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जाएगा.

अगर आपके पास पुराना फोन है तो 27,300 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में अगर आप कामयाब हो जाते हैं तो इसे 27,698 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Realme GT 7 Pro के फीचर्स: 

इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर है जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 स्किन के साथ आता है.

Realme GT 7 Pro में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो शूटर और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी है.इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP69-रेटेड बिल्ड दी गई है.