menu-icon
India Daily

म्यूजिक लवर्स के लिए आ गए Realme Buds Air 7, कीमत आपके बजट में

Realme Buds Air 7 Launched in India: Realme Buds Air 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. TWS इयरफोन को एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme Buds Air 7
Courtesy: Realme

Realme Buds Air 7 Launched in India: Realme Buds Air 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. TWS इयरफोन को एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है. कहा जाता है कि केस के साथ 52 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. इसमें IP55 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है. इसमें ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक, 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं. 

Realme Buds Air 7 कितने में मिलेगा: इस ईयरबड को 3,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सभी ऑफर और छूट को मिलाकर, इसे 2,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे 24 मार्च को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इन्हें आइवरी गोल्ड, लैवेंडर पर्पल और मॉस ग्रीन कलरवे में पेश किया जाएगा. इन्हें फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया ई-स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

Realme Buds Air 7 के फीचर्स:

Realme Buds Air 7 में 12.4mm डायनामिक डीप ब्रास ड्राइवर्स के साथ N52 नियोडिमियम मैग्नेट और कॉपर SHTW कॉइल्स दिए गए हैं. इनमें हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन है और ये 52dB ANC के साथ-साथ 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो को सपोर्ट करते हैं. इयरफोन में कॉल नॉइज रिडक्शन के लिए छह-माइक सिस्टम भी है.

इसमें ब्लूटूथ 5.4, SBC, AAC और LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक्स के साथ-साथ ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. ये स्विफ्ट पेयर और गूगल फास्ट पेयर को सपोर्ट करते हैं और रियलमी लिंक ऐप के साथ कम्पेटिबल हैं. कहा जाता है कि ये हेडसेट 45ms तक लो लेटेंसी के साथ आता है. यह ईयरफोन IP55 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट इयरफोन है जो टच कंट्रोल को भी सपोर्ट करते हैं.

Realme Buds Air 7 इयरफोन में 62mAh की बैटरी है, जबकि केस में 480mAh की सेल है. ANC के बिना इयरफोन, AAC क्वालिटी में 50% वॉल्यूम पर, एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. केस के साथ, वे 52 घंटे तक चलने का दावा करते हैं. 10 मिनट का क्विक चार्ज 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.