Realme 14x India Launch: Realme ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme 14x लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की नई नंबर सीरीज का हिस्सा है. बता दें कि कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Realme इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च करेगी, जिनमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ शामिल हैं. फिलहाल, Realme 14x इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 6000 एमएएच बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Realme 14x की कीमत: इस फोन को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. यह फोन अब Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर खरीदा जा सकता है. इसके साथ एक बैंक ऑफर भी है, जिसमें 1,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जो केवल पहली सेल (18 दिसंबर) के लिए उपलब्ध है. इसे क्रिस्टल ब्लैक, गोल्डन ग्लो और ज्वैल रेड कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Realme 14x में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट है, जो 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है. इसका ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और इसमें आर्म G57 MC2 जीपीयू भी है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में सोनिकवेब वॉटर इजेक्शन और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखता है. यह फोन IP69 रेटेड है.
इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Realme का दावा है कि इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ, स्मार्टफोन को 38 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसका f/1.8 अपर्चर है. इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित है और Realme UI 5.0 के साथ आता है और कंपनी ने इसे 2 एंड्रॉइड अपडेट्स देने का वादा किया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.