menu-icon
India Daily

₹21999 की शुरुआती कीमत में Realme 14 Pro Lite 5G लॉन्च, फीचर्स दमदार

Realme 14 Pro Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट, 5200 एमएएच की बैटरी और हाइपरइमेज+ कैमरा सेटअप से लैस है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme 14 Pro Lite 5G
Courtesy: Realme

Realme Latest Smartphone: भारतीय मार्केट में Realme 14 Pro Lite 5G  को लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट, 5200 एमएएच की बैटरी और हाइपरइमेज+ कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. कहा जाता है कि इसमें सनराइज हेलो डिजाइन है और इसमें शाइनिंग फ्रॉस्ट ग्लास फिनिश है. यह फोन Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G वेरिएंट में शामिल हो गया है, जिन्हें जनवरी में देश में लॉन्च किया गया था.

Realme 14 Pro Lite 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता: इस फोन की भारत में कीमत 8GB + 128GB विकल्प के लिए 21,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. इसे ग्लास गोल्ड और ग्लास पर्पल कलरवे में पेश किया गया है. यह फोन देश में Flipkart और Realme India ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Realme 14 Pro Lite 5G के फीचर्स

Realme 14 Pro Lite 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) कर्व्ड OLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,160Hz PWM डिमिंग रेट, 2000 निट्स का लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है. फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता है.

कैमरे की बात करें तो Realme 14 Pro Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का 1/1.95-इंच सोनी LYT-600 f/1.88 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर दिया गया है. फ्रंट कैमरे में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह अल्ट्रा क्लैरिटी, स्मार्ट रिमूवल और बेस्ट फेस जैसे AI डेडिकेटेड इमेजिंग फीचर्स से लैस है.

Realme 14 Pro Lite 5G में 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C 2.0 पोर्ट शामिल हैं. सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65-रेटेड बिल्ड है.