Realme 13 Series First Sale: 30 हजार रुपये से कम में जबरदस्त फीचर्स वाला फोन, कीमत से ऑफर्स तक यहां जानें सभी डिटेल्स
Realme 13 Series First Sale: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदना चाहते हैं तो इस सीरीज की पहली सेल शुरू हो चुकी है. इन फोन्स को आप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है. चलिए जानते हैं इस सीरीज की कीमत और ऑफर्स तक सभी डिटेल्स.
Realme 13 Series First Sale: Realme 13 सीरीज भारत में सेल के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज में दो फोन्स शामिल हैं जिनमें Realme 13 और Realme 13+ 5G है. इन दोनों पर कमाल का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इनकी कीमत कम रह जाती है. इन फोन्स का डिजाइन काफी आकर्षक है और इनके फीचर्स भी कमाल के हैं. इनकी कीमत 30,000 रुपये से कम हैं. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डिटेल बता रहे हैं.
पहले खासियतों की बात कर लेते हैं, इनमें मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा दिया गया है. अब जानते हैं इसकी कीमत और ऑफर्स.
Realme 13 सीरीज की कीमत और ऑफर्स:
Realme 13+ 5G की पहली सेल शुरू हो चुकी है. ये फोन तीन वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसे विक्ट्री गोल्ड, स्पीड ग्रीन और डार्क पर्पल कलर में उपलब्ध कराया है. इसकी ओरिजिनल कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन 1500 रुपये के कैशबैक के साथ यह 21,499 रुपये रह जाती है.
इसका दूसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है जिसे 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ 23,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. तीसरे वेरिएंट की बात करें तो इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जिसे 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ 25,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे realme.com, Flipkart और अन्य मेनलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा.
Realme 13 5G दो वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है, लेकिन इसे 1,000 रुपये के कैशबैक के बाद 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन इसे 1,000 रुपये के कैशबैक के बाद 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.