menu-icon
India Daily

Realme 12 Pro सीरीज आज देगी भारत में दस्तक, कीमत से फीचर्स तक यहां जानें सभी संभावित डिटेल्स

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ आज लॉन्च किए जा सकते हैं. इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Realme 12 Pro

हाइलाइट्स

  • Realme 12 Pro सीरीज होगी लॉन्च
  • 35,000 रुपये तक हो सकती है कीमत

Realme 12 Pro सीरीज आज लॉन्च होने जा रही है. इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए जाएंगे जिनमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ शामिल हैं. ये दोनों फोन्स Realme 11 Pro लाइनअप का अपग्रेडेड वेरिएंट है. टीजर के अनुसार इनमें टेलिफोटो लेंस दिए जाने की उम्मीद है. इन फोन्स को लेकर की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है. इसके साथ ही इनकी कीमत 35,000 रुपये से कम हो सकती है. चलिए जानते हैं Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ की संभावित डिटेल्स.

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ की डिटेल्स:

Realme 12 Pro सीरीज आज भारत में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. दोनों मॉडल 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएंगे. Realme 12 Pro+ के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, Realme 12 Pro की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. 

Realme 12 Pro सीरीज में 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है. इसके अलावा 6.7 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. Realme 12 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है. वहीं, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU भी दिए जाने की उम्मीद है. 

Realme 12 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है. इन दोनों फोन्स में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है. Realme 12 Pro+ 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, 64MP सेकेंडरी लेंस और 8MP कैमरा के साथ आ सकता है. इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, Realme 12 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेकेंडरी लेंस और 8MP सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. दोनों फोन्स में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है.