25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Realme 12 Pro 5G, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछ

Realme 12 Pro 5G को आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन के कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स.

Shilpa Srivastava

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में Realme 12 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन का इंतजार यूजर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे. अब आखिरकार फोन को लॉन्च कर दिया गया है. फोन की शुरुआती 25,999 कीमत रुपये है. इसे 5000mAh बैटरी और जीबी रैम के साथ पेश किया गया है. Realme 12 Pro 5G की कीमत क्या है, फीचर्स क्या हैं और इसे कब से खरीदा जा सकेगा, चलिए जानते हैं. 

Realme 12 Pro 5G की कीमत:
यह फोन 2 वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है. इसे नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. 

Realme 12 Pro 5G सीरीज की सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी वेबसाइट के जरिए 6 फरवरी दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इसकी अर्ली एक्सेस सेल कंपनी की वेबसाइट पर आज शाम 6 बजे से शुरू होगी. 

Realme 12 Pro+ 5G के फीचर्स:
इस पोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2412x1080 है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 फीसद और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह Realme UI 5.0 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 है. दूसरा 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलिफोटो सेंसर है. तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है. यह ड्यूल सिम पर काम करता है. इसे डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट बनाने के लिए IP65 रेटिंग दी गई है. 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी आदि शामिल है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें 5000mAh बैटरी से लैस है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.