menu-icon
India Daily

'आपके क्रेडिट कार्ड से हो रही है धोखाधड़ी...' क्या आपके पास भी आई है ऐसी कॉल

RBI Fraud: भारत में एक फर्जी कॉल खुद को RBI से जुड़ा बताकर बैंक अकाउंट ब्लॉक करने की धमकी दे रही है. PIB फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये कॉल फर्जी है और इसे नजरअंदाज करना चाहिए. सोशल मीडिया पर PIB ने सतर्क रहने और इस तरह के स्कैम से बचने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
RBI Fraud
Courtesy: Freepik

RBI Fraud: भारत में एक फर्जी कॉल घूम रही है जो खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से जुड़ा बताती है. इस वॉइसमेल में दावा किया जाता है कि आपके क्रेडिट कार्ड से जुड़े स्कैम के चलते आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. लेकिन, PIB फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये मैसेज पूरी तरह फर्जी हैं और इन्हें नजरअंदाज करना चाहिए.

PIB फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस फर्जी कॉल की जानकारी दी है. पोस्ट में कहा गया है, "क्या आपको एक वॉइसमेल मिला है, जो दावा करता है कि RBI से है और आपके बैंक अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा क्योंकि आपके क्रेडिट कार्ड से स्कैम हुआ है? 

फर्जी वॉइसमेल क्या है?

वॉइसमेल में कहा जाता है, "आपके नाम के सभी बैंक अकाउंट अगले दो घंटों में ब्लॉक कर दिए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए 9 दबाएं. नमस्ते, यह भारतीय रिजर्व बैंक है. आपके क्रेडिट कार्ड से स्कैम हुआ है." इसके बाद, स्कैमर आपके साथ कॉन्टैक्ट करते हैं और आपको ठगने की कोशिश करते हैं.

फर्जी कॉल से बचने के तरीके: 

अनजान कॉल से सावधान रहें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आती है या कोई ऐसा व्यक्ति फोन करता है जिसकी आप उम्मीद नहीं कर रहे हैं, तो सतर्क रहें. बैंक या सरकारी संस्थाएं आमतौर पर सेंसिटिव जानकारी के लिए बिना किसी पूर्व सूचना के कॉल नहीं करती.

कॉलर की पहचान की पुष्टि करें: अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक, सरकारी एजेंसी या किसी कंपनी का कर्मचारी बताता है, तो उसकी पहचान वेरिफाई जरूर करें. उस संस्था की आधिकारिक वेबसाइट से फोन नंबर या ईमेल चेक करें और सीधे कॉन्टैक्ट करें. 

व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें: अपने बैंक अकाउंट की जानकारी, क्रेडिट कार्ड नंबर, पासवर्ड या अन्य सेंसिटिव जानकारी कभी भी अनजान कॉलर्स के साथ शेयर न करें.

जल्दबाजी से बचें: स्कैमर अक्सर आपको जल्दबाजी में फैसला लेने के लिए मजबूर करते हैं. ऐसे में समय लें और उनके दबाव में न आएं.

कॉल काटें और रिपोर्ट करें: अगर आपको कॉल फर्जी लगती है, तो तुरंत कॉल काट दें. इस कॉल को Federal Trade Commission (FTC) या अपनी टेलीकॉम कंपनी में रिपोर्ट करें.

कॉल ब्लॉकिंग का इस्तेमाल करें: कई मोबाइल फोन और टेलीकॉम कंपनियां कॉल ब्लॉकिंग की सुविधा देती हैं. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करें और फर्जी नंबरों को ब्लॉक करें.