Holy Ayodhya App: रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं अयोध्या, इस ऐप से झटपट बुक करें होटल
Holy Ayodhya App: अगर आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस ऐप के जरिए आप अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं.
Holy Ayodhya App: अयोध्या में रामलला को लाने की तैयार लगभग पूरी हो चुकी है और 22 जनवरी को रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार इस दिन को हर किसी के लिए खास बनाना चाहती है. ऐसे में सरकार ने एक ऐप लॉन्च की है जिसके जरिए अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालू को मदद मिल सकेगी.
अब अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो आपको वहां रहने की जगह भी ढूंढनी होगी. वहां जाकर जगह ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, ऐसे में आप Holy Ayodhya App के जरिए घर बैठे ही अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं.
जानें Holy Ayodhya App के बारे में:
अगर आप अयोध्या जा रहे हैं तो आप वहां रुकने के लिए होटल इस ऐप पर आसानी से ढूंढ पाएंगे जो आपके बजट में आता हो. यहां से आप आसानी से होटल की लिस्टिंग चेक कर सकते हैं और होटल की उपलब्धता भी चेक कर सकते हैं. कुछ ही स्टेप्स में आप होटल बुक कर पाएंगे.
-
इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
-
इसे डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें.
-
फिर ऐप में सबसे नीचे 4 ऑप्शन दिए गए हैं उनमें सबसे आखिरी Account के विकल्प पर टैप करें.
-
यहां से Signup करें. इसके बाद अपना नंबर डालें. फिर एक OTP आएगा उसे वेरिफाई करें.
-
इसके बाद अपने अपना नाम और ईमेल डालकर अकाउंट क्रिएट करें.
-
फिर वापस Home पर जाएं और अयोध्या में रहने के लिए होटल ढूंढना शुरू करें.
-
आप स्क्रॉल करके भी आसानी से होटल ढूंढ सकते हैं और ऊपर सर्चबार में खुद से भी सर्च कर सकते हैं.
-
यहां आपको अपने बजट के अनुसार, होटल या रहने का स्थान मिल जाएगा.
कैसे करें रूम बुक:
-
जिस भी होटल को आप बुक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
-
फिर जो पेज ओपन होगा उसमें डेट और गेस्ट संख्या सेलेक्ट करें.
-
फिर नीचे Select Room पर टैप करके अपना मनपसंद का रूम सेलेक्ट करें.
-
फिर नीचे दिए गए Continue To Book पर टैप करें.
-
बस फिर Confirm कर पेमेंट करें. आपका रूम बुक हो जाएगा.