QR Code Scam से बचना है तो इन बातों को घोट कर पी जाएं, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

QR Code Scam: इस तरह के स्कैम बहुत तेजी से बढ़ गए हैं जिनमें क्यूआर कोड शामिल होता है. स्कैमर्स लोगों को झांसा देते हैं और उनसे क्यूआर कोड स्कैन करा लेते हैं. लोग भी उनके जाल में फंसकर ऐसा कर देते हैं. इससे लोगों का बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी. 

Freepik
India Daily Live

QR Code Scam: आजकल साइबर स्कैम इतनी तेजी से बढ़ गए हैं कि इनसे बचना काफी जरूर हो चला है और अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हाल ही में बेंगलुरु में एक व्यक्ति सिद्धार्थ के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है जिसमें उसने कूलर बेचने के चक्कर में करीब 2 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. यह स्कैम क्यूआर कोड के चलते हुआ है. इन्होंने बिना सोचे समझे क्यूआर कोड स्कैन कर लिया, जबकि पेमेंट प्राप्त करने के लिए कभी किसी कोड को स्कैन नहीं करना होता है. 

इस तरह के मामले इससे पहले भी देखा जा चुके हैं. ऐसे में आपको इस तरह के स्कैम से बचकर रहना होगा. अगर कोई आपको पेमेंट देने के लिए क्यूआर कोड भेजता है तो आपको सतर्क रहना होगा. यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपकी इस स्कैम से बचने में मदद कर सकते हैं.

क्यूआर कोड स्कैम से कैसे बचें:

  • अगर कोई आपसे भुगतान प्राप्त करने के लिए QR कोड स्कैन करने के लिए कहे तो सावधान रहें. स्कैमर्स अक्सर आपके फंड या निजी जानकारी तक पहुंचने के लिए इस तरह का जाल बुनते हैं. 

  • जब भी कोई आपसे कुछ खरीदें चाहें ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, पेमेंट मेथड से हमेशा सावधान रहें और नजर रखें कि सब सही हो. सेफ पेमेंट मेथड पर ही भरोसा करें. 

  • अपने बैंक अकाउंट पर कड़ी नजर रखें और किसी भी अनऑथराइज्ड लेनदेन की रिपोर्ट करें. 

  • अगर कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है तो संबंधित अधिकारियों या प्लेटफॉर्म पर इसकी रिपोर्ट करें. आप जितनी जल्दी कार्रवाई करेंगे, नुकसान को कम करने की संभावना उतनी ही ज्यादा रहेगी. 

  • अलग-अलग तरह के स्कैम से खुद को बचाकर रखने के लिए उनके बारे में पढ़ें और जागरूक हों. 

  • ध्यान रहें कि एक बार पैसा जाएगा तो वापस नहीं आएगा, तो किसी को भी पैसा देने से पहले 4 बार जरूर सोच लें.