ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं QR Code स्कैन? ये आदत खाली कर देगी आपका अकाउंट

QR Code Scam: अगर आप यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हैं और वो भी क्यूआर के जरिए तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आजकल क्यूआर कोड के जरिए स्कैमर्स लोगों का अकाउंट खाली कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

Shilpa Srivastava

QR Code Scam: UPI ने भारत में ऑनलाइन लेन-देन को बहुत आसान और सेफ बना दिया है, लेकिन इसके साथ-साथ कई तरह के स्कैम के मामले भी बढ़ गए हैं. इनमें से QR कोड स्कैम काफी तेजी से बढ़ रहा है जो लोगों को चकमा देकर उनका पैसा चुरा लेता है. इसमें स्कैमर QR कोड को इस तरह दिखाते हैं कि वो एक सही लेन-देन का हिस्सा है. लेकिन जैसे ही यूजर उसे स्कैम करता है तो उनका पैसा स्कैमर के अकाउंट में चला जाता है. यहां जानिए QR कोड स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

QR कोड स्कैम कैसे काम करता है? QR कोड को आमतौर पर पेमेंट करने के लिए एक आसान तरीका माना जाता है, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. इस स्कैम में पीड़ित को एक फेक QR कोड दिखाया जाता है, जो दिखने में वैध लगता है, जैसे किसी दुकान, डिलीवरी सेवा, या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर. स्कैमर एक ऐसा QR कोड बनाता है, जो रियल लेन-देन से जुड़ा हुआ दिखाई देता है, लेकिन यह असल में पैसे को स्कैमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है. यूजर्स को यह लगता है कि वह किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए पेमेंट कर रहा है, लेकिन असल में वह पैसे स्कैमर को दे देता है. इसके अलावा, कभी-कभी QR कोड में एक फेक APK लिंक भी हो सकता है, जिसे डाउनलोड करने पर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी और अन्य व्यक्तिगत डाटा तक का एक्सेस हासिल किया जा सकता है. 

QR कोड स्कैम से बचने के उपाय:

  • जब भी आप UPI के जरिए पेमेंट करें, तो हमेशा सुनिश्चित करें कि आप सीधे सेलर की वेरिफाइड यूपीआई आईडी या मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, न कि किसी अननोन QR कोड को स्कैन करके. खासकर अगर आप उस सोर्स पर संदेह कर रहे हैं.

  • इसके अलावा, अनजान जगहों पर या संदिग्ध बिजनेसेज से QR कोड स्कैन करने से बचें. स्कैमर पब्लिक प्लेसेज जैसे रेस्तरां, स्टॉल या मार्केट में फेक QR कोड लगा सकते हैं. हमेशा यह सुनिश्चित करें कि QR कोड किसी वैध और भरोसेमंद बिजनेस का ही हो. 

  • आप अपने UPI प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm से लिंक करने के लिए एक अलग बैंक अकाउंट बना सकते हैं. इस अकाउंट में केवल थोड़ा सा पैसा (जैसे ₹3,000 से ₹4,000) रखें, जिससे अगर स्कैम हो भी जाए, तो आपकी बड़ी रकम सुरक्षित रहे. 

  • अगर आपको किसी संदिग्ध पेमेंट रिक्वेस्ट या लिंक आता है तो यूआरएल या पेमेंट डिटेल्स को सही से चेक करें. स्कैम वाले लिंक में अक्सर छोटी स्पेलिंग एरर या असामान्य डोमेन नेम होते हैं जो आधिकारिक साइट से काफी अलग हो सकते हैं.