Public WiFi Network Risks: पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल आजकल बहुत आम हो चुका है. यह कैफे, एयरपोर्ट्स, मॉल्स, होटलों, और पब्लिक प्लेसेज पर लगा होता है. यह इंटरनेट का एक फ्री और सुविधाजनक तरीका है, लेकिन लोगों के मन में अक्सर एक सवाल होता है कि क्या यह सुरक्षित है या खतरनाक? इसका जवाब बहुत मुश्किल नहीं है, ऐसे में हम आपकी कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बस ये याद रखना है कि बिना समझे पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करना है.
पब्लिक वाई-फाई के खतरें: पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके खतरों को समझना जरूरी है, जिससे आप अपनी जानकारी और डिवाइस को सुरक्षित रख सकें.
डाटा चोरी: पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क अक्सर पासवर्ड-प्रोटेक्टेड नहीं होते, यानी कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के भी उस नेटवर्क से जुड़ सकता है. हैकर्स इसे मैन-इन-द-मिडल अटैक के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जिसमें वे आपके और इंटरनेट के बीच में आकर आपकी जानकारी चुराते हैं. अगर आप पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग, शॉपिंग या किसी भी पर्सनल जानकारी का लेन-देन करते हैं, तो हैकर्स आपकी जानकारी आसानी से चुरा सकते हैं.
फिशिंग अटैक: पब्लिक वाई-फाई पर कभी-कभी नकली नेटवर्क भी हो सकते हैं. इन नेटवर्क्स के नाम बिल्कुल असली वाई-फाई जैसे होते हैं. जब आप उन नेटवर्क्स से जुड़ते हैं, तो हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुरा सकते हैं.
मैलवेयर का खतरा: जब आप पब्लिक वाई-फाई से जुड़े होते हैं, तो आपकी डिवाइस पर मैलवेयर (वायरस या ट्रोजन) भी आसानी से आ सकता है. हैकर्स नेटवर्क के जरिए आपके डिवाइस में मैलवेयर भेज सकते हैं, जो आपकी पर्सनल जानकारी चुराने या आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है.
VPN का इस्तेमाल करें: VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) आपके इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करता है, जिससे हैकर्स आपकी जानकारी नहीं चुरा सकते. जब भी आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करें, VPN का इस्तेमाल करें.
साइट्स पर HTTPS चेक करें: जब भी आप इंटरनेट ब्राउज करें, तो यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का यूआरएल https से शुरू हो. यह बताता है कि वेबसाइट सुरक्षित है.
ऑटो कनेक्ट को बंद करें: अगर आपके डिवाइस में ऑटो कनेक्ट फीचर है तो उसे बंद कर दें जिससे आपकी डिवाइस ऑटोमैटिक किसी पब्लिक नेटवर्क से कनेक्ट न हो जाए. इससे आपकी डिवाइस अनचाहे नेटवर्क से कनेक्ट होने से बच जाएगी.
पब्लिक नेटवर्क से जरूरी काम न करें: पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग या कोई सेंसिटिव जानकारी शेयर न करें. जब तक आपको नेटवर्क की पूरी सुरक्षा का भरोसा न हो, तब तक कोई भी जरूरी काम इस तरह के नेटवर्क पर न करें.