Promate XWatch R19 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे रग्ड डिजाइन में पेश किया गया है. इसे खासतौर से एडवेंचरस और फिटनेस लवर्स के लिए पेश किया गया है. इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी हेल्थ का पूरा ख्याल रखते हैं. कीमत की बात करें तो इसे 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसे अमेजन से तीन कलर में खरीदा जा सकेगा जिसमें ब्लैक, ग्रे और MNG शामिल है. इसे 12 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध कराया गया है.
Promate XWatch R19 के फीचर्स:
फिटनेस के मामले में XWatch-R19 में यूनीक ऑक्सीजन सैच्यूरेशन और ब्लड प्रेशर डिटेक्शन फीचर दिया गया है. इसके साथ ही स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है. इसमें VC30F हार्ट रेट सेंसर और SC7A2O पेडोमीटर सेंसर है. इसे XWatchApp के साथ पेयर किया जा सकता है. इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं. यह हर दिन फिटनेस रूटीन को ट्रैक करते हैं.
इसमें पैंटामैग्नेटिक स्पीकर मौजूद है जिसमें 5 मैग्नेट्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है यह स्मार्टवॉच प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है. इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें रिमोट म्यूजिक, नोटिफिकेशन्स और वेदर अपडेट्स भी दिए गए हैं. XWatch-R19 में 800mAh बैटरी दी गई है जो 5 दिन की बैटरी लाइफ देती है. साथ ही 80 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है.