मोबाइल और IT एक्सेसरीज कंपनी Promate ने अपनी इनोवेटिव ट्रांसपेरेंट सीरीज के तहत तीन प्रोडक्ट लॉन्च किए थे जिसमें AuraFold, TransFold और MagRing शामिल हैं. इन्हें अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा. ये मोबाइल और वियरेबल डिवाइसेज के लिए डिजाइन की गई हैं. ये सभी वायरलेस चार्जिंग प्रोडक्ट हैं. इन्हें मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. इनके जरिए आईफोन समेत सभी स्मार्टफोन्स को चार्ज किया जा सकता है.
Promate AuraFold, TransFold और MagRing की कीमत:
Promate AuraFold, TransFold और MagRing के फीचर्स:
TransFold और AuraFold चार्जिंग स्टेशन्स आपको केबल वाले चार्जर से निजात दिलाते हैं. यह स्लीक, ट्रांसपेरेंट और फोल्डेबल डिजाइन के साथ आते हैं. इन्हें 15W MagSafe चार्जर, 3W एप्पल वॉच चार्जर और एयरपॉड्स के लिए 5W वायरलेस चार्जिंग पॉड का सपोर्ट दिया गया है. यह मल्टी-डिवाइस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है.
MagRing की बात तरें तो यह स्लिम, ट्रांसपेरेंट रिंग-लाइक डिजाइन के साथ ड्यूल-डिवाइस फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है. इस 2-इन-1 डिवाइस में मोबाइल और स्मार्टवॉचेज को चार्ज किया जा सकता है. इसमें 15W MagSafe चार्जर मोबाइल के लिए और 3W चार्जिंग क्षमता स्मार्टवॉचेज के लिए दी गई है. यह बेहद ही लाइटवेट और पोर्टेबल है.
इन तीनों डिवाइसेज को ऐसे बनाया गया है कि यह चार्जिंग को लेकर यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल देंगे. साथ ही यह डिवाइसेज के लिए बेहद ही सेफ हैं और इन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी जल्दी ही कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है जिसमें TransPack 5, TransPack 10, MagnusQi और TransDrive 65W शामिल हैं. यह तीनों ही ट्रांसपेरेंट सीरीज के तहत पेश किए जाएंगे.