Portronics Beem 430 LED Projector: पोर्टेबल गैजेट ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपने प्रोजेक्टर रेंज में एक स्मार्ट LED प्रोजेक्टर Beem 430 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट प्रोजेक्टर से आप घर पर ही 45 से 200 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं. इसकी साउंड क्वालिटी बेहद दमदार है और इसमें बिल्ट-इन स्पीकर भी दिए गए हैं. चलिए जानते हैं Portronics Beem 430 की कीमत और फीचर्स.
Portronics Beem 430 के फीचर्स:
इस प्रोजेक्टर में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्रीलोडेड हैं. इसमें 2 USB पोर्ट, 2 HDMI पोर्ट और एक ऑक्स पोर्ट भी है, जो यूजर्स को इसे टीवी सेट-टॉप बॉक्स, स्पीकर सिस्टम, पेन ड्राइव, गेमिंग कंसोल आदि से कनेक्ट करने की अनुमति देता है. इसके स्क्रीन मिररिंग फीचर का इस्तेमाल आप इसे फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
Beem 430 हर बार पिक्चर-परफेक्ट डिस्प्ले के लिए ऑटो कीस्टोन करेक्शन और ऑटो फोकस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कॉम्पैक्ट बिल्ड वाले स्मार्ट प्रोजेक्टर के जरिए 45 इंच से 200 इंच तक के डिस्प्ले का आनंद लिया जा सकता है.
कीमत और उपलब्धता:
Portronics Beem 430 स्मार्ट LED प्रोजेक्टर 12 महीने की वारंटी के साथ आता है. इसकी कीमत 34,449 रुपये है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.