Solar Charger For Phone: जब भी हम किसी ट्रिप पर जाते हैं तो साथ में चार्जर तो लेकर जाते ही हैं. लेकिन अगर हम किसी ऐसी जगह फंस गए हों जहां चार्जर लगाने के लिए सॉकेट ही न मिले तो? वैसे तो आप पावर बैंक भी इस समय के लिए रख सकते हैं लेकिन यहां हम आपको पावर बैंक का एक अल्टरनेटिव बता रहे हैं. अमेजन पर एक छोटू चार्जर लिस्ट किया गया है जो सोलर पावर से भी चार्ज हो जाता है. जहां धूप पड़ रही हो ये वहां रखकर चार्ज किया जा सकता है.
अगर आप किसी ऐसी जगह फंस गए हैं जहां चार्जिंग की जगह नहीं है तो यह आपके काफी काम आ सकता है. swabs 1500mAh Large Capacity Battery Small Solar Charger Solar Power Bank को आप अपने बजट में यहां से खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
छोटू सोलर चार्जर: अमेजन पर मिल रहा यह चार्जर सोलर पर काम करता है. यह इतना छोटा है कि आप इसे अपनी जेब में रख पाएंगे. इसे 41% डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस सोलर चार्जर की सबसे खास बात यह है कि इसे आप यूएसबी से भी चार्ज कर सकते हैं और सोलर से भी चार्ज कर पाएंगे. हालांकि, चार्जिंग स्पीड धूप कितनी तेज है और पैनल का कन्वर्जन रेट क्या है इस पर निर्भर करेगी.
कंपनी का कहना है कि हर दिन इसे इस्तेमाल करना है तो यूएसबी चार्जिंग बेस्ट रहेगी और सोलर चार्जिंग इमरजेंसी के लिए सही रहेगी. इसकी क्वालिटी ड्यूरेबल है और यह काफी समय तक साथ दे सकात है. छोटू-सा है तो इसे बैग या जेब में रखा जा सकता है. इसे आप अपनी आउटडोर ट्रिप्स पर ले जा सकते हैं. इमरजेंसी के लिए यह सही रहेगा.