Portable Dehumidifier Under 5000: मानसून के आते ही उमस भरी गर्मी भी आ जाती है. घर के बाहर हो या अंदर, हर जगह उमस ही महसूस होती है. वैसे तो इससे बचने के लिए कूलर और एसी का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई बार कूलर कमरे में उमस को और ज्यादा बढ़ा देता है. इसके साथ ही AC कमरे को ठंडा करता है और जैसे ही आप इसे बंद कर दें तुरंत ही ह्यूमिडिटी होने लगती है. ऐसे में इस परेशानी से बाहर निकलने के लिए जरूरत होती है एक डीह्यूमिडिफायर की.
अमेजन पर एक सस्ता Portable Dehumidifier मौजूद है जिसकी कीमत 5,000 रुपये से कम है. यह हर घर के लिए परफेक्ट रहेगा और कमरे से सारा का सारा मॉइश्चर सोख लेगा. इसकी कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
वैसे तो इसकी कीमत 7,057 रुपये है लेकिन इसे 30% डिस्काउंट के साथ 4,920 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे आप हर महीने 239 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. अगर आपके पास Kotak बैंक का कार्ड है तो आपको 7.5% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा जो 1,500 रुपये तक है.
इसमें कूलिंग सेमिकंडक्टर कंडेंसेसन टेक्नोलॉजी दी गई है जो 300ml तक मॉइश्चर एब्जॉर्ब कर लेती है. यह हर दिन 30 डिग्री सेल्सियस और 80% ह्यूमिटिडी को एब्जॉर्ब कर सकती है. इसमें 1100ml का ट्रांसपेरेंट वॉटर टैंक दिया गया है. यह कई घंटे तक उमस को कमरे से बाहर रखेगा. जैसे ही इसका टैंक भर जाएगा यह डिवाइस अपने आप ही पावर ऑफ हो जाएगी और तीन बीप के साथ आपको अलर्ट भी देगी.
इसमें दो मोड दिए गए हैं. पहला स्ट्रॉन्ग मोड जो कमर से जल्दी-जल्दी ह्यूमिडिटी को बाहर करता है. वहीं, दूसरा स्लीप मोड जो कम आवाज में आराम से काम करता है. इसमें 7 एलईडी लाइट्स दी गई हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. इसका डिजाइन इतना पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट है कि इसे आसानी से कहीं भी उठाकर रखा जा सकता है.