menu-icon
India Daily

Portable AC: न खिड़की, न दीवार… ये है जमीन पर रखने वाला AC, जहां चाहें वहां ले जाएं

Portable AC: क्या आप अपने घर की दीवारों को खराब किए बिना एसी लगाना चाहते हैं? अगर हां, तो पोर्टेबल एसी एक बेहतरीन प्रोडक्ट साबित होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Portable AC

Portable AC: अगर आप किराए के घर में रहते हैं या आप चाहते हैं कि आपके घर की दीवार में छेद भी न हो और एसी लग जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस तरह की समस्या से निजात पाने के लिए पोर्टेबल AC एक सही समाधान हो सकता है. गर्मियां आ चुकी हैं और तापमान इतना बढ़ने लगा है कि गर्मी का एहसास होने लगा है. घर से बाहर के टेम्प्रेचर को तो हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं लेकिन घर के अंदर के टेम्प्रेचर को कंट्रोल करना हमारे हाथ में है. 

ऐसे में कई लोगों ने एयर कंडीशनर लगाने के बारे में सोचना शुरू कर दिया होगा. इन पोर्टेबल यूनिट को दीवार पर लगाने या परमानेंट लगाने की जरूरत नहीं होती है. इन्हें आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है. 

पोर्टेबल एसी है एकदम बेस्ट: 

पोर्टेबल एसी काफी मददगार होते हैं और काफी कम के भी साबित होते हैं. इन्हें चार पहिए होते हैं जिससे इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. पोर्टेबल AC को आपके घर में किसी भी जगह पर आसानी से घुमाया जा सकता है, जहां ठंडक की जरूरत हो. मार्केट में कई पोर्टेबल एसी मौजूद हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इनमें ब्लू स्टार और क्रूज जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स हैं. कीमतें आमतौर पर स्पेसिफिक मॉडल और इसके फीचर्स के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती हैं. इनकी कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक हो सकती हैं. 

इनका साइज एक छोटे कूलर के बराबर होता है जो कम जगह घेरता है और घर के किसी भी कोने में आसानी से रखा जा सकता है. यह घर के इंटीरियर के साथ भी पेयर हो जाता है. 

क्या है पोर्टेबल एसी का काम: 

पोर्टेबल एसी को कमरे से गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए डिजाइन किया जाता है. इसमें एक पाइप होता है, जिसे आसानी से खिड़की या दरवाजे से बाहर निकाला जा सकता है. इससे घर के अंदर ठंडर बनी रहती है. नॉर्मल एसी यूनिट्स की तरह, यह पोर्टेबल एसी कमरा ठंडा करने में मदद करते हैं. कम बिजली खपत करनी है तो ज्यादा स्टार रेटिंग वाला एसी चुनें.