Poco Latest Smartphone Launch: Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया. ये हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित HyperOS पर काम करते हैं. Poco M7 Pro 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट पर चलता है, जबकि Poco C75 5G स्नैपड्रैगन 4एस जेन 2 चिपसेट पर काम करता है. इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और बैटरी से लैस हैं जिन्हें USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 45W तक चार्ज किया जा सकता है.
Poco M7 Pro 5G, Poco C75 5G की भारत में कीमत: Poco M7 Pro 5G की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जबकि 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. यह लैवेंडर फ्रॉस्ट, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस बीच, Poco C75 5G की कीमत 4 जीबी + 64 जीबी रैम और स्टोरेज के लिए 7,999 रुपये है. कंपनी का कहना है कि यह कीमत कुछ ही समय के लिए है. यह एक्वा ब्लू, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट कलरवे में आता है.
दोनों हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. Poco M7 Pro 5G की बिक्री 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि Poco C75 5G की पहली बिक्री एक दिन पहले 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC पर काम करात है. साथ ही 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है. यह एंड्रॉइड14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है.
कैमरे की बात करें तो Poco M7 Pro 5G में 1/1.95-इंच 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर शामिल है. यह डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस है. Poco M7 Pro 5G में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5110mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. हैंडसेट में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग है. इसका माप 162.4x75.7x7.99mm है और इसका वजन 190 ग्राम है.
Poco C75 5G में 6.88-इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट है, जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन Xiaomi के एंड्रॉइड14 पर आधारित HyperOS स्किन पर चलता है.
ऑप्टिक्स के लिए, Poco C75 में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसमें 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है.