menu-icon
India Daily

10,000 रुपये से कम में धड़ल्ले से बिक रहा Poco M7 5G, फिल्पकार्ट पर चल रही सेल

Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है और यहां से आप Poco M7 5G को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ नो कॉस्ट EMI समेत एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Poco M7 5G Discount
Courtesy: Flipkart

Poco M7 5G Discount: Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है और यह सेल 13 मार्च तक लाइव रहेगी. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इन्हें काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी इस सेल को महीने की सबसे बड़ी डील उपलब्ध कराने वाली सेल कह रही है. इसमें फ्लैट डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI ऑफर और बेस्ट एक्सचेंज डील्स दी जाएंगी. 

अगर आपका बजट 10,000 रुपये से कम है तो यहां हम आपको एक कमाल के ऑफर के बारे में बता रहे हैं जो Poco M7 5G पर दिया जा रहा है. इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कम कीमत में उपलब्ध कराया गया है. 

Poco M7 5G की कीमत और ऑफर्स: 

इस फोन के 6 जीबी रैम और 18 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये से घटाकर 9,999 रुपये कर दी गई है. इस पर 23% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ पेमेंट करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है. हर महीने 3,333 रुपये देकर भी इसे नो कॉस्ट EMI पर घर लाया जा सकता है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर 6,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं. 

Poco M7 5G के फीचर्स: 

फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाकर 1 टीबी तक किया जा सकता है. इसमें 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. Poco M7 5G में 5160 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5जी प्रोसेसर से लैस है.